मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

पुणे टेस्ट के लिए पूरी तरह फ़िट हो सकते हैं गिल और पंत

भारत के सहायक कोच टेन डेशकाटे ने अश्विन की फ़िटनेस के बारे में भी बताया है

Rishabh Pant walked off the field after getting hit on the right knee, India vs New Zealand, 1st Test, Bengaluru, 2nd day, October 17, 2024

ऋषभ पंत को बेंगलुरू टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी और वह बाद में कीपिंग करने नहीं आए थे  •  Associated Press

ऋषभ पंत और शुभमन गिल पुणे टेस्ट के लिए लगभग पूरी तरह से फ़िट हैं। टेस्ट से दो दिन पहले भारत के सहायक कोच रायन टेन डेशकाटे ने ये संकेत दिए। भारत यह भी उम्मीद कर रहा है कि पंत विकेटकीपिंग के लिए भी फ़िट हों।
बेंगलुरू टेस्ट के दूसरे दिन पंत एक स्टंपिंग करते वक़्त पंत अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद पूरे मैच में घ्रुव जुरेल ने कीपिंग का ज़िम्मा संभाला था। हालांकि पंत बल्लेबाज़ी के लिए आए थे और बेहतरीन 99 रनों की पारी खेली थी। लेकिन दूसरी पारी में जुरेल फिर से कीपिंग के लिए आए और पूरी पारी की दौरान कीपिंग की। वहीं गले में जकड़न के कारण गिल भी बेंगलुरू टेस्ट नहीं खेल पाए थे।
टेन डेशकाटे ने कहा, "ऋषभ ठीक हैं और ऐसा पिछले दिन रोहित (शर्मा) ने भी आप लोगों को बताया था। हालांकि उनके घुटने में थोड़ी तकलीफ़ थी, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह टेस्ट में कीपिंग कर पाएंगे। वहीं गिल ने बेंगलुरू में नेट्स किया था, मुझे उम्मीद है कि वह भी टेस्ट के लिए पूरी तरह से फ़िट होंगे।"
गिल के बारे में टेन डेशकाटे ने कहा, "गिल ने पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाज़ी की थी। उन्हें हल्की-फुल्की समस्या हुई थी लेकिन मुझे लगता है कि अब वह ठीक हैं और अगला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं।"
यह तय है कि भारतीय टीम पंत को लेकर थोड़ी ज़्यादा सतर्क होगी। दिसंबर 2022 में उनका कार एक्सीडेंट हुआ था और उस दौरान उनके घुटने में गंभीर चोट आई थी। बेंगलुरु टेस्ट के दौरान भले ही पंत ने दूसरी पारी के दौरान 99 रन बनाए लेकिन रन लेने के दौरान यह साफ़ दिख रहा था कि पंत को थोड़ी समस्या हो रही है। इसके बाद कप्तान रोहित ने भी कहा था कि पंत के प्रति उनकी टीम को सतर्क रहना होगा।
पुणे में पहले अभ्यास सत्र के दौरान ध्रुव जुरेल पहले ऐसे विकेटकीपर थे, जो कीपिंग ड्रिल्स के लिए गए। पंत जुरेल की कीपिंग अभ्यास को दूर से खड़े होकर देख रहे थे। बेंगलुरु टेस्ट की चौथी पारी के दौरान आर अश्विन ने सिर्फ़ दो ओवर की गेंदबाज़ी की थी। इसके बाद यह चर्चा हो रही थी कि क्या अश्विन चोटिल हैं? हालांकि अब इस मामले में पूरी जानकारी मिल चुकी है और वह चोटिल नहीं हैं।
टेन डेशकाटे ने अश्विन के बारे में कहा, "अश्विन बिल्कुल ठीक हैं। मुझे पता है कि दूसरी पारी के दौरान उन्होंने सिर्फ़ दो ओवर की गेंदबाज़ी की थी। लेकिन उनकी गति और लय बिल्कुल ठीक है।"

देवरायण मुथु ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं