श्रेयस अय्यर 15 अगस्त से शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते दिखाई देंगे। वह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए 27 अगस्त से उपलब्ध होंगे, इसी दिन जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ मुंबई का मैच शुरु होगा।
अय्यर पिछले सीज़न प्रथम श्रेणी के कुछ मैच पीठ में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। हालांकि IPL के दौरान उन्होंने वापसी की। फ़रवरी में भारत का केंद्रीय अनुबंध गंवाने के बाद अय्यर हाल ही में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा थे। तीन मैचों में उन्होंने 23,7 और 8 रनों की पारी खेली।
अय्यर इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के पहले दो टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा थे। मार्च में वह मुंबई के सफल रणजी ट्रॉफ़ी अभियान का भी हिस्सा थे। फ़ाइनल में विदर्भ के ख़िलाफ़ उन्होंने दूसरी पारी में 95 रनों की पारी खेली थी।
अय्यर ने अब तक कुल 72 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.82 की औसत से 5664 रन बनाए हैं। इस दौरान अय्यर ने 13 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं।
भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस टूर्नामेंट में मुंबई का हिस्सा होंगे। यह टूर्नामेंट भारत के रेड बॉल सीज़न के लिए तैयारी के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सरफ़राज़ ख़ान मुंबई की कप्तानी करेंगे। सूर्यकुमार ने हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि वह भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूप खेलना चाहते हैं। सूर्यकुमार और अय्यर के अलावा इशान किशन भी बुची बाबू टूर्नामेंट खेलते नज़र आएंगे। वह इस टूर्नामेंट में झारखंड का नेतृत्व करेंगे।
5 सितंबर से दलीप ट्रॉफ़ी का आग़ाज़ भी होना है। भारत को अगले पांच महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। दलीप ट्रॉफ़ी के लिए खिलाड़ियों का चयन इस महीने के अंत में होगा। हालांकि इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह खेलते नज़र नहीं आएंगे।