मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

GT vs DC रिपोर्ट कार्ड: इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाज़ी ने आख़िरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई जीत

एक छोटे स्कोर का बचाव करते हुए दिल्ली के सभी गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया

David Warner jumped on Ishant Sharma after the win was sealed, Gujarat Titans vs Delhi Capitals, IPL 2023, Ahmedabad, May 2, 2023

जीत के बाद डेविड वॉर्नर और इशांत शर्मा  •  Associated Press

आईपीएल 2023 के 44वें मैच में मंगलवार को गुजरात जायंट्स की टीम को एक रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पांच रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली की टीम की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही लेकिन अमन ख़ान के अर्धशतक ने उन्हें 130 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज़ों ने भी पावरप्ले में चार विकेट झटके लेकिन हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया की शानदार पारियों ने मैच में काफ़ी क़रीब ला दिया था लेकिन अंतिम ओवर में इशांत शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अपने टीम को जीत दिला दी।
आइए देखते हैं कि खेल के अलग-अलग क्षेत्रों में दोनों टीमों को किस तरह के ग्रेड मिले हैं।
बल्लेबाज़ी
दिल्ली (C) : मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में फ़िल सॉल्ट का विकेट निकाल कर दिल्ली को बैकफ़ुट पर धकेल दिया था। यहां से दिल्ली की टीम शमी के शानदार स्पेल का सामना करने में पूरी तरह से नाक़ाम रही। पावरप्ले में ही दिल्ली ने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल और अमन ख़ान के बीच एक शानदार साझेदारी हुई, जिसके कारण दिल्ली की टीम 120 के पार पहुंचने में क़ामयाब रही।
गुजरात (D): गुजरात की शुरुआत भी दिल्ली की जैसी ही रही । उन्होंने भी पहले ही ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवाया और उशके बाद पावरप्ले में कुल चार विकेट गंवाएं। हालांकि उसके बाद हार्दिक और मनोहर के बीच एक बेहतरीन साझेदारी हुई। जिसके कारण गुजरात मैच को डीप लेकर जाने में सफल रहा। हालांकि अहम वक़्त पर मनोहर का विकेट गिरने से गुजरात की टीम समस्या में थी। इसके बाद राहुल तेवतिया ने अनरिख़ नॉर्खिए के द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में तीन सिक्सर लगा कर मैच को लगभग अपने पाले में ला दिया था लेकिन उनकी यह कोशिश बेकार गई।
गेंदबाज़ी:
गुजरात(A+) गुजरात के गेंदबाज़ों ने पावरप्ले में जिस तरह से गेंदबाज़ी की वह काबिल ए तारीफ़ है। मोहम्मद शमी ने शुरुआती ओवरों में जैसी गेंदबाज़ी की, वह आईपीएल में उनके सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक है। इसके बाद स्पिनरों ने भी कमाल की लाइन लेंथ के साथ गेंदबाज़ी की। राशिद ख़ान और नूर अहमद ने सिर्फ़ 8 ओवरों में सिर्फ़ 48 रन दिए। आख़िरी ओवरों में मोहित शर्मा ने भी कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए अमन और रिपल पटेल को ज़्यादा प्रहार नहीं करने दिया।
दिल्ली (A++) दिल्ली के गेंदबाज़ों को पता था कि इस मैच को बिना 10 विकेट लिए नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने कमाल की शुरुआत की और गुजरात को पावरप्ले में ही बैकफ़ुट पर धकेल दिया। खलील अहमद, इशांत शर्मा और अनरिख़ नॉर्खिए ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए विकेट झटके। तेज़ गेंदबाज़ों के बाद जब अक्षर और कुलदीप यादव की बारी आई तो उन्होंने एकाध कमज़ोर गेंदों को छोड़ कर ज़्यादा ग़लतियां नहीं की। जब हार्दिक और मनोहर मैच को काफ़ी डीप लेकर चले गए तो अहम मौक़े पर खलील ने गुजरात को झटका देकर फिर से बैकफ़ुट पर धकेल दिया। 2 ओवर में गुजरात को 30 से ज़्यादा रन चाहिए थे लेकिन 19वें ओवर में गुजरात ने 21 रन बटोरे। इससे दिल्ली की टीम दबाव में थी लेकिन इशांत शर्मा ने अपने अंतिम ओवर में सिर्फ़ छह रन दिए।
क्षेत्ररक्षण और रणनीति
दिल्ली(A+) दिल्ली की टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खलील को मैदान पर लाया था, जो पूरी तरह से कारगर रहा। उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर को लाने के लिए पहली पारी में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई। साथ ही दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने गेंदबाज़ों का शानदार प्रयोग किया। फ़ील्डिंग के दौरान उन्होंने कोई कैच नहीं छोड़ा। साथ ही ग्राउंड फ़ील्डिंग भी उनकी काफ़ी अच्छी थी।
गुजरात (B) अगर अक्षर पटेल का कैच डेविड मिलर ने लिया होता तो शायद दिल्ली की टीम 120 के पार नहीं जा पाती। हालांकि इस ग़लती के अलावा ऋद्धिमान साहा ने कमाल के दो कैच पकड़े और फ़ील्डरों ने भी ग्राउंड फ़ील्डिंग अच्छी की। हार्दिक के पास गेंदबाज़ों के जितने भी विकल्प हैं, उसे उन्होंने अच्छी तरीक़े से प्रयोग में लाया। मोहित शर्मा पर लगातार डेथ ओवरों में भरोसा जताना, एक बढ़िया रणनीति का हिस्सा है, जो कारगर भी साबित हो रहा है। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आज गिल आए थे, जो ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं