मैच (10)
IND vs IRE (W) (1)
विजय हजारे ट्रॉफ़ी (1)
ILT20 (1)
SA20 (1)
BBL 2024 (1)
Super Smash (1)
Jay Trophy (1)
PM Cup (2)
All Stars [HKW] (1)
ख़बरें

आईपीएल 2023: इंपैक्ट खिलाड़ी के बारे में कितना जानते हैं आप?

क्या कोई विदेशी खिलाड़ी भी इंपैक्ट प्लेयर बन सकता है, बताएंगे हम इस लेख में

The IPL 2022 trophy, on display at the Wankhede before the first game, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2022, Mumbai, March 26, 2022

आईपीएल 2023 में पहली बार लागू होगा इंपैक्ट खिलाड़ी का प्रावधान  •  BCCI

आईपीएल 2023 में पहली बार इंपैक्ट खिलाड़ी का प्रावधान लागू होगा। यह खिलाड़ी भारतीय होगा, जो मैच में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों का योगदान दे सकता है। हां, अगर किसी टीम की एकादश में चार से कम विदेशी खिलाड़ी हों तो कोई विदेशी खिलाड़ी भी इंपैक्ट प्लेयर बन सकता है।
23 दिसंबर को होने वाली नीलामी से दो दिन पहले प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए आईपीएल ने कहा, "इससे खेल में एक नया रणनीतिक पक्ष जोड़ने में मदद मिलेगी। कई टीम स्पोर्ट्स खेलों मसलन- फ़ुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, बेसबॉल आदि में ऐसा होता आया है। वे किसी नियमित खिलाड़ी की तरह खेल का हिस्सा बन सकते हैं।"
आईपीएल 2023 में इंपैक्ट खिलाड़ी का उपयोग कैसे होगा?
टॉस के वक़्त दोनों टीमों को चार सब्सिट्यूट खिलाड़ी बताने होंगे, उसमें से कोई एक मैदान पर उतर सकेगा।
क्या इंपैक्ट खिलाड़ी को किसी भी समय मैदान पर उतारा जा सकता है?
उन्हें पारी के अंत में, ओवर ख़त्म होने के बाद या विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतारा जा सकता है।
उस खिलाड़ी का क्या होगा, जिसकी जगह पर इंपैक्ट खिलाड़ी को उतारा जाएगा?
वह खिलाड़ी अब मैच का हिस्सा नहीं होगा, उसे सब्सिट्यूट फ़ील्डर भी नहीं बनाया जा सकेगा।
क्या कोई विदेशी खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर बन सकता है?
हां, अगर कोई टीम अपने एकादश में तीन या उससे कम विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरती है तो किसी विदेशी खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर बनाया जा सकता है। यह नियम इसलिए है ताकि एकादश में चार से अधिक विदेशी खिलाड़ी कभी ना हों।
तो क्या 12 खिलाड़ी बल्लेबाज़ी कर सकेंगे?
नहीं, बल्लेबाज़ी तो बस 11 खिलाड़ी ही करेंगे। अगर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम अपने आउट हुए किसी बल्लेबाज़ की जगह एक इंपैक्ट खिलाड़ी को उतारती है, तो वह सिर्फ़ गेंदबाज़ी कर सकेगा, बल्लेबाज़ी नहीं।
गेंदबाज़ी टीम के लिए यह कैसे अमल में आएगा?
अगर कोई टीम किसी गेंदबाज़ की जगह इंपैक्ट खिलाड़ी को लाता है, तो वह इंपैक्ट खिलाड़ी अपने चार ओवर पूरा कर सकेगा। ऐसी स्थिति में कोई टीम पावरप्ले गेंदबाज़ों और डेथ ओवर गेंदबाज़ों को आपस में बदल सकती है। ऐसे मौक़े पर डेथ ओवर गेंदबाज़ के पास पूरे चार ओवर होंगे।
क्या 20 ओवर का कम मैच होने पर भी यह नियम लागू होगा?
बारिश या अन्य किसी परिस्थिति में मैच का ओवर कम होने पर भी इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम कभी भी लागू हो सकेगा।"