जीत का पंजा खोलने के इरादे से MI के ख़िलाफ़ उतरेगी DC
MI को इस सीज़न की अपनी दूसरी जीत की तलाश है
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Apr-2025
IPL 2025 में रविवार को दूसरा मुक़ाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। इस सीज़न DC पहली बार दिल्ली में खेलने उतरेगी ऐसे में वह अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए यहां भी जीत के साथ आग़ाज़ करना चाहेगी। वहीं MI को इस सीज़न अपनी दूसरी जीत की तलाश है।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
DC के लिए जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क की फ़ॉर्म चिंता का विषय है, हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले टॉस के दौरान अक्षर पटेल ने साफ़ किया था कि टीम फ़्रेज़र-मक्गर्क को बैक कर रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ पारी की शुरुआत करने के बाद के एल राहुल ने RCB के ख़िलाफ़ मध्य क्रम में भी मैच जिताऊ पारी खेली। DC अब तक अपराजित है ऐसे में उनकी संभावित XII में बदलाव की गुंजाइश कम ही है।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII : जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
MI अपने पहले पांच मुक़ाबलों में से चार मुक़ाबले हारी है, पिछले मैच में वह RCB के ख़िलाफ़ जीत से ज़्यादा दूर नहीं थे। हालांकि DC की तरह ही सलामी जोड़ी की फ़ॉर्म MI के लिए भी समस्या है। जसप्रीत बुमराह की वापसी भी हो चुकी है, ऐसे में MI को इस मैच में बुमराह की अगुवाई वाले गेंदबाज़ी आक्रमण से भी काफ़ी उम्मीदें होंगी।
मुंबई इंडियंस संभावित XII : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर
पिच रिपोर्ट
पिछले सीज़न दिल्ली एक हाई स्कोरिंग वेन्यू था और इस बार भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है। दो दिन पहले दिल्ली में धूल भरी आंधी चली थी लेकिन रविवार को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
आप इस मैच का स्टैट्स प्रीव्यू यहां पढ़ सकते हैं।