मैच (8)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

हार्दिक : तीन नो बॉल करना मेरी नज़रों में गुनाह है

वहीं, शुभमन गिल को लगा कि ऐसी परिस्थितियों में मुंबई में बल्‍लेबाज़ी करना मुश्किल था

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
07-May-2025 • 16 hrs ago
आखिरी गेंद तक गए एक रोमांचक मैच के बाद दोनों टीमों के पास अपनी ग़लतियां सुधारने का मौक़ा था। मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या इसको भुना नहीं पाए। उन्‍हें लगा कि शुभमन गिल का तिलक वर्मा द्वारा कैच छोड़ना और तीन नो बॉल, ज‍िसमें दो उनकी और आख़‍िरी ओवर में एक दीपक चाहर की, यह गुनाह था और इसकी वजह से उनको हार मिली।
हार्दिक ने आठवें ओवर में दो नो बॉल की, जि‍समें 18 रन आए। लेकिन आख‍िरी ओवर में 14 रनों का बचाव करते समय चाहर ने नो बॉल कर दी, जिसकी वजह से बारिश से प्रभावित मैच में MI को गुजरात टाइटंस से हार झेलनी पड़ी।
हार्दिक ने MI की तीन विकेट से मिली हार के बाद कहा, "कैच पकड़ने से हमें कोई खास नुकसान नहीं हुआ। हम इस मामले में बहुत सतर्क थे। हो सकता है ये नो बॉल की वजह से हुआ, मेरी नो बॉल और यहां तक की आखिरी ओवर में नो बॉल।"
"जो मेरी नज़र में वास्‍तव में एक गुनाह है और अकसर यह आपको काटता है। यह हमारे साथ हुआ है, लेकिन उसी समय पर मैं खु़श हूं क‍ि लड़कों ने अपना 120 प्रतिशत दिया और सुनिश्‍चित किया कि हम मैच में बने रहें और हार ना मानें।"
पहले बल्‍लेबाज़ी के लिए भेजे जाने पर MI किसी तरह से आठ विकेट पर 155 रन बना पाई जहां केवल विल जैक्‍स ने अर्धशतक लगाया था। उन्‍होंने आखिरी 9.3 ओवर में 58 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उनके गेंदबाज़ों ने नम परिस्‍थि‍तियों में उनकी वापसी कराई और उन्‍हें कप्‍तान से प्रशंसा मिली।
हार्दिक ने कहा, "यह वाकई 150 वाला विकेट नहीं था। मुझे लगता है कि यहां पर 175 बनने थे। हम यहां पर 20-25 रन कम थे या अगर हम अच्‍छी बल्‍लेबाज़ी करते तो 30 रन और बना सकते थे। लेकिन श्रेय गेंदबाज़ों को जाता है, वे लड़ते रहे और सही स्‍थान पर गेंदबाज़ी करते रहे।"
"पहली पारी में मैदान गीला नहीं था, लेकिन इसके बाद पूरी पारी में गेंद गीली होती गई। मुझे नहीं पता कि इससे हमें मदद मिली या मदद नहीं मिली, लेकिन यह मुश्किल था। बारिश बार-बार आती रही। मैच रुकना, दोबारा शुरू होना और दोबारा रूकना अच्‍छा नहीं होता है, लेकिन मैच चलता जाता है।"
वहीं शुभमन गिल ने कहा कि GT की पारी की चेज़ की शुरुआत टेस्‍ट मैच की तरह थी क्‍योंकि गेंदबाज़ों को काफ़ी मूवमेंट मिल रहा था। मैदान में बहुत तेज़ हवा चल रही थी और बाद में बारिश ने बल्‍लेबाज़ी मुश्किल कर दी।
गिल ने कहा, "जब हम पावरप्‍ले में बल्‍लेबाज़ी कर रहे थे तो गेम प्‍लान बिल्‍कुल अलग था। वहां पर हवा चल रही थी और हल्‍की बारिश भी थी, माहौल पूरी तरह से टेस्‍ट मैच में पहले चार से पांच ओवरों वाला था। हमने बस पूरे क्रिकेट शॉट खेले और एक बार जब पावरप्‍ले समाप्‍त हुआ तो हमने साधारण क्रिकेट शॉट से आगे बढ़ने का निर्णय किया। लेकिन बारिश आती रही।
"T20 मैच में यह आसान नहीं होता है अगर आपको लंबे ब्रेक के बाद वापसी करनी है"
GT ने पावरप्‍ले में केवल 29 रन बनाए, गिल और जॉस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। गिल और शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड के बीच तेज़ साझेदारी हुई लेकिन GT ने 15 गेंद में 13 रन बनाने के बीच चार विकेट गंवा दिए और अपना मूमेंटम खो दिया, जब बारिश दोबारा आई तब वे DLS पार स्‍कोर से कम थे।
उस समय GT के कैंप में क्‍या अहसास था?
गिल ने कहा, "बहुत सारी भावनाएं थी, उनमें से कई झुंझला रहे थे क्‍योंकि एक समय में हम गेम में आगे थे। फ‍िर, मुझे लगता है कि चार ओवर का जो खेल हुआ उसमें हमने 20 [13] रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए, ऐसा लगा कि ये टेस्‍ट मैच के उन सत्रों में से है जो आपके हक़ में नहीं जाते हैं। वह समय बहुत झंझलाहट भरा था, लेकिन मुझे लगता है कि ब्रह्मांड ने हमें एक और मौक़ा दिया और सबकुछ हमारे लिए सही गया।"
गिल ने राशिद ख़ान की भी तारीफ़ की जिन्‍होंने 21 रन देकर एक विकेट लिया, जहां कुछ दिन पहले ही उन्‍होंने तीन ओवर में 50 रन ख़र्च किए थे।
गिल ने कहा, "चोट के बाद वापसी करना उनके लिए आसान नहीं था। लेकिन जिस तरह से वह नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और जिस तरह से उन्‍होंने आज गेंदबाज़ी की यह हमारे लिए अच्‍छा संकेत है।"