ख़बरें

पर्पल और ऑरेंज कैप: नूर और जायसवाल हासिल कर सकते हैं शीर्ष स्थान

फिलहाल गुजरात टाइटंस के ओपनर्स और तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल कर रखा है पहला स्थान

MS Dhoni has a word with Noor Ahmad, Punjab Kings vs Chennai Super Kings, IPL 2025, Mullanpur, April 8, 2025

MS Dhoni और Noor Ahmad  •  BCCI

IPL 2025 के सोमवार को खेले गए मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया। इसके बाद की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ पर एक नज़र।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर नूर अहमद के पास मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में पर्पल कैप हासिल करने का मौक़ा है। इस सीज़न में 12 मुकाबलों में 20 विकेट ले चुके नूर अब तक के सबसे सफल स्पिनर रहे हैं और वह प्रसिद्ध कृष्णा (21 विकेट) से केवल एक विकेट पीछे हैं। पिछले मुक़ाबले में RR के ख़िलाफ़ नूर ने 2/28 के आंकड़े दर्ज किए थे।
विकेट लेने वालों की सूची में प्रसिद्ध और नूर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड और मुंबई इंडियंस (MI) के ट्रेंट बोल्ट 18-18 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। टॉप-5 में आख़िरी नाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का है, जिनके नाम 17 विकेट हैं।
RR के यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ रविवार को सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और अब 13 पारियों में 523 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अगर जायसवाल मंगलवार को CSK के ख़िलाफ़ 95 या उससे अधिक रन बना लेते हैं, तो वह अस्थायी तौर पर टेबल टॉपर बन सकते हैं। हालांकि बी साई सुदर्शन और शुभमन गिल के पास अब भी ज़्यादा मुक़ाबले बाक़ी हैं।
GT के सलामी बल्लेबाज़ साई सुदर्शन 12 पारियों में 617 रनों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि कप्तान गिल 601 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव (510), विराट कोहली (505) और जॉस बटलर (500) ने इस सीज़न में 500 रन का आंकड़ा पार किया है।
ESPNcricinfo MVP टेबल भी अब अपडेट हो गई है। अगर नूर मंगलवार को सफल रहे, तो वह इस सूची में भी नंबर 1 बन सकते हैं।