IPL 2025: प्लेऑफ़ की रेस में SRH की राह मुश्किल, DC को जीत की है दरकार
हैदराबाद में दिल्ली के ख़िलाफ़ यदि आज हारी SRH तो ख़त्म हो जाएंगी सारी उम्मीदें
Mitchell Starc और Pat Cummins होंगे आमने-सामने • BCCI
SRH: उम्मीदें अब भी ज़िंदा, लेकिन राह बेहद कठिन
मैच खेले: 10, अंक: 6, नेट रन रेट (NRR): -1.1923- सभी चार मैच जीतने होंगे (कुल अंक होंगे 14)
- NRR में बड़ा सुधार ज़रूरी
- दूसरी टीमों के हारने की दुआ करनी होगी
DC: नियंत्रण अब भी अपने हाथ में
मैच खेले: 10, अंक: 12, नेट रन रेट (NRR): 0.362- दो मैच जीतने पर 16 अंक, प्लेऑफ़ लगभग तय
- एक जीत और अच्छा NRR भी मौका दे सकता है
- तीन या चार जीत से टॉप-2 में भी जगह बन सकती है