मैच (22)
AUS vs SA (1)
AUS-WA vs IND-WA (1)
CPL (3)
द हंड्रेड (महिला) (3)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
One-Day Cup (8)
Top End T20 (3)
ख़बरें

IPL 2025: प्लेऑफ़ की रेस में SRH की राह मुश्किल, DC को जीत की है दरकार

हैदराबाद में दिल्ली के ख़िलाफ़ यदि आज हारी SRH तो ख़त्म हो जाएंगी सारी उम्मीदें

Mitchell Starc and Pat Cummins catch up before the match, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025, Visakhapatnam, March 30, 2025

Mitchell Starc और Pat Cummins होंगे आमने-सामने  •  BCCI

जैसे-जैसे IPL 2025 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, प्लेऑफ़ की तस्वीर धीरे-धीरे साफ़ होती जा रही है। हालांकि कुछ टीमों ने टॉप-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए यह रेस अब भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। दोनों टीमों के पास अब चार-चार मुकाबले बाकी हैं, लेकिन स्थिति और समीकरण बिल्कुल अलग हैं।

SRH: उम्मीदें अब भी ज़िंदा, लेकिन राह बेहद कठिन

मैच खेले: 10, अंक: 6, नेट रन रेट (NRR): -1.1923
SRH का अब तक का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। महज़ छह अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल के निचले हिस्से में है और उनका NRR भी -1.1923 के साथ बेहद ख़राब स्थिति में है। प्लेऑफ़ की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें अब अपने सभी चारों मैच जीतने होंगे और वह भी बड़े अंतर से, ताकि NRR में सुधार हो सके। साथ ही, उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
SRH के लिए समीकरण
  • सभी चार मैच जीतने होंगे (कुल अंक होंगे 14)
  • NRR में बड़ा सुधार ज़रूरी
  • दूसरी टीमों के हारने की दुआ करनी होगी

DC: नियंत्रण अब भी अपने हाथ में

मैच खेले: 10, अंक: 12, नेट रन रेट (NRR): 0.362
DC प्लेऑफ़ की दौड़ में अच्छी स्थिति में है। 12 अंकों के साथ वो फिलहाल टॉप-4 की होड़ में मज़बूती से बनी हुई है। टीम को अपने अगले चार मैचों में कम से कम दो जीत की दरकार होगी, जिससे वह 16 अंकों तक पहुंच सके जो आमतौर पर प्लेऑफ़ के लिए पर्याप्त माने जाते हैं। बेहतर NRR उनके पक्ष में काम कर सकता है।
DC के लिए समीकरण
  • दो मैच जीतने पर 16 अंक, प्लेऑफ़ लगभग तय
  • एक जीत और अच्छा NRR भी मौका दे सकता है
  • तीन या चार जीत से टॉप-2 में भी जगह बन सकती है