मैच (14)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

पर्पल कैप की दौड़ : कुलदीप यादव अब दूसरे स्थान पर

ऑरेंज कैप की दौड़ में अब राहुल, सैमसन और जायसवाल भी

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुए सुपर ओवर मैच के बाद कुलदीप यादव IPL 2025 के सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची (पर्पल कैप लीडरबोर्ड) में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची (ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड) के शीर्ष तीन में कई बल्लेबाज़ों का जमावड़ा हो रहा है, वहीं अब 11 गेंदबाज़ों के पास 10 या उससे अधिक विकेट हैं।
नूर अहमद 12 विकेटों के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं, लेकिन छह मैचों में 11 विकेटों के साथ कुलदीप यादव अब नंबर दो पर हैं। उन्होंने बुधवार को 33 रन देकर एक विकेट लिया।
इस सूची में कुलदीप के साथ-साथ ख़लील अहमद और शार्दुल ठाकुर के भी 10-10 विकेट हैं, लेकिन दोनों ने कुलदीप से एक-एक मैच अधिक खेला है। इन दोनों की इकॉनमी भी कुलदीप से अधिक है।
बुधवार को मिचेल स्टार्क ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की, लेकिन उनके खाते में सिर्फ़ एक विकेट आए। वह 10 विकेटों के साथ हार्दिक पंड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, R साई किशोर, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा के साथ सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में ज़्यादा कुछ बदलाव नहीं है। निकोलस पूरन (LSG), साई सुदर्शन (GT) और मिचेल मार्श (LSG) अभी भी शीर्ष तीन में हैं। इसके बाद श्रेयस अय्यर (PBKS), विराट कोहली (RCB) और सूर्यकमार यादव (MI) का नंबर आता है।
गुरुवार के मैच में 38 रन बनाने वाले केएल राहुल (DC) के 238 रन हो गए हैं और अब वे नंबर सात पर हैं। वहीं 51 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल (RR) अब नंबर आठ और 31 रन बनाने वाले संजू सैमसन 224 रनों के साथ अब नंबर 9 पर हैं।