मैच (16)
IPL (3)
UAE vs BAN (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
PSL (1)
ख़बरें

IPL 2025 : ऑरेंज कैप से बस एक शॉट दूर हैं कोहली

चक्रवर्ती के अभी 17 विकेट हैं और उनके पास पर्पल कैप की दौड़ में शीर्ष पर पहुंचने का मौक़ा है

ESPNcricinfo स्‍टाफ़
17-May-2025 • 10 hrs ago
Virat Kohli unfurls a drive, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Delhi, April 27, 2025

Virat Kohli क्‍या आज भी अर्धशतक लगाएंगे?  •  Getty Images

प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की IPL 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के ख़‍िलाफ़ 122 रनों की साझेदारी अब रिकॉर्ड बुक में स्‍थान नहीं पाती है, क्योंकि यह मैच रद्द हो गया था और दोबारा फिर से शुरू होगा।
IPL 2025 के फिर से शुरू होने के साथ ही ऑरेंज कैप के लिए फिर से संघर्ष शुरू हो गया है।
हमें विराट कोहली से शुरू करना होगा। वह शीर्ष पांच बल्‍लेबाज़ों में इस सीज़न ऐक्‍शन में लौटने वाले पहले बल्‍लेबाज़ होंगे, जब शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के ख़‍िलाफ़ दोबारा शुरू हुए IPL में खेलने उतरेगी।
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ अपने पिछले मैच में कोहली ने 33 गेंद में 62 रनों की पारी खेली थी और यह उनका इस सीज़न सातवां अर्धशतक था। जिससे उनके 505 रन हो गए हैं और वह चौथे नंबर पर हैं। असल में शीर्ष पर बैठे खिलाड़‍ियों ने पिछले मैचों में एक दूसरे से ऑरेंज कैप ह‍थियाई है क्‍योंकि सभी के बीच रनों का फ़ासला बहुत कम है।
शीर्ष पर बैठे मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव के 510 रन हैं और गुजरात टाइटंस के जॉस बटलर के 500 रन हैं जो पांचवें स्‍थान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के ही बी साई सुदर्शन (509 रन) और शुभमन गिल (508 रन) दूसरे और तीसरे स्‍थान पर हैं। ऐसे में कोहली को ऑरेंज कैप दोबारा हासिल करने के लिए केवल छह रनों की ज़रूरत है।
वह शनिवार को इससे भी अधिक रन बनाने को देखेंगे। ऐसा हो सकता है कि पूरा स्‍टेडियम सफ़ेदी में नहाए तो कोहली एक और अर्धशतक बनाने को देखेंगे। वैसे 11 पारियों में सात अर्धशतक भी किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है। प्रशंसक भी उनके टेस्‍ट संन्‍यास से भावुक हैं और वे भी इस पल को देखना चाहेंगे।
प्रभसिमरन 437 रन के साथ सातवें नंबर पर हैं और उनको भी अगले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स के ख़‍िलाफ़ रनों की संख्‍या में इज़ाफ़ा करने का मौक़ा मिलेगा। रविवार को गुजरात टाइटंस की तिकड़ी भी दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ख़‍िलाफ़ उतरेगी और उनको पता होगा कि कोहली तालिका में कहां पर हैं और कैसे वे शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।
निकोलस पूरन को भी नहीं भूलना होगा। लखनऊ सुपर जायंटस (LSG) का बल्‍लेबाज़ शुरुआत में शीर्ष पर था लेकिन बाद में उनकी फ़ॉर्म डगमगा गई। वह अभी 410 रन के साथ आठवें नंबर पर हैं और हो सकता है IPL में मिले छोटे से ब्रेक से वह तरोताज़ा हुए हों। वह सोमवार को लखनऊ में सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़‍िलाफ़ ऐक्‍शन में होंगे।
गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्‍णा और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के स्पिनर नूर अहमद अभी शीर्ष पर हैं, लेकिन प्रसिद्ध की इकॉनमी और औसत नूर से थोड़ा ठीक है। दोनों के 20 विकेट हैं। उनके पीछे 18 विकेटों के साथ जॉश हेज़लवुड और ट्रेंट बोल्‍ट हैं।
हेज़लवुड हालांकि 27 अप्रैल से कंधे की चोट के कारण खेलेनहीं हैं और यह भी साफ़ नहीं है कि वह टीम से जुड़ेंगे भी या नहीं। ऐसे में प्रसिद्ध रविवार रात और नूर मंगलवार रात ऐक्‍शन में होंगे और एक दूसरे को पछाड़ना चाहेंगे। बोल्‍ट बुधवार तक ऐक्‍शन से दूर होंगे।
लेकिन केवल ये दोनों ही प्रसिद्ध और नूर को नहीं पछाड़ सकते हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 17 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं और आज वह ऐक्‍शन में होंगे। उनके पीछे हर्षित राणा है और पंजाब किंग्‍स के अर्शदीप सिंह हैं, जिनके 16-16 विकेट हैं। दोनों गेंदबाज़ों की एक मैच में अच्‍छे विकेटों की संख्‍या तालिका में उथल-पुथल मचा सकती है। ऐसे में अब पर्पल और ऑरेंज कैप की जंग रोचक होने वाली है।

IPL 2025 की अन्‍य तालिकाओं पर एक नज़र