मैच (7)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

IPL 2025 में मैचों की संख्या में नहीं होगा इज़ाफ़ा

BCCI भारतीय खिलाड़ियों का वर्कलोड प्रबंधित करना चाहता है

It's celebration time for the KKR boys, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Final, IPL 2024, Chennai, May 26, 2024

IPL के अगले सीज़न में 84 मैच खेले जाने वाले थे  •  AFP/Getty Images

IPL 2025 में कुल 74 मैच ही खेले जाएंगे। यह IPL के 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए नए मीडिया राइट्स के दौरान IPL 2025 के लिए तय किए गए मैचों की संख्या से 10 मैच कम है। इसके अनुसार आगामी सीज़न में कुल 84 मैच खेले जाने थे।
नए चक्र के लिए टेंडर संबंधी दस्तावेज़ में यह वर्णित था कि प्रति सीज़न मैचों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। IPL ने इसमें बताया था कि 2023 और 2024 में कुल 74 मैच, 2025 और 2026 में 84 जबकि डील के अंतिम साल 2027 में अधिकतम 94 मैच खेले जाएंगे।
ESPNcricinfo को पता चला है कि IPL द्वारा आगामी सीज़न में मैचों की संख्या में बढ़ोतरी न करने की एक बड़ी वजह भारतीय खिलाड़ियों का वर्कलोड प्रबंधन भी है। भारत लगातार तीसरी बार विश्‍व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने का दावेदार है जो कि 11 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। BCCI इस पक्ष में है कि अगर भारत फ़ाइनल में प्रवेश करता है तो खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिल सके।
अभी IPL 2025 के कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है लेकिन यह मार्च के मध्य से लेकर मई के अंतिम सप्ताह तक खेला जा सकता है।
BCCI सचिव जय शाह ने हाल ही में इकोनॉमिक्स टाइम्स से कहा, "हमने IPL 2025 में 84 मैचों को आयोजित किए जाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। यह अनुबंध का हिस्सा है और यह BCCI पर निर्भर करता है कि सीज़न में 74 या 84 कितने मैचों का आयोजन होगा।"
2022 में मीडिया राइट्स विक्रय होने पर IPL दुनिया की अमीर स्पोर्ट्स लीग में से एक बन गया। 2023-27 के लिए IPL के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ में बिके। इन राइट्स को चार पैकेज में बेचा गया था : A (भारतीय उपमहाद्वीप में टीवी राइट्स), B (उपमहाद्वीप में डिजिटल राइट्स), C (कुछ हाई प्रोफ़ाइल मैच के डिजिटल राइट्स से जुड़े विशेष पैकज) और D (पांच विभिन्न क्षेत्रों के हिसाब से वैश्विक मीडिया राइट्स)
IPL ने कहा कि सीज़न में कुल मैचों की संख्या पैकेज सी के आधार पर की जाएगी, जिसे विशेष पैकेज के नाम से भी जाना जाता है। इस पैकेज में टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच, वीकेंड पर शाम के मैच, चार प्लेऑफ़ के मैच और फ़ाइनल शामिल है।
2023 और 2024 के सीज़न में IPL में 74 मैच खेले गए, जिसके हिसाब से विशेष पैकेज के कुल 18 मैच थे। अगर किसी सीज़न में 74 से अधिक मैच खेले जाते हैं तब विशेष पैकेज के मैचों में हर अतिरिक्त 10 मैचों के हिसाब से दो मैचों की बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी सीज़न में 84 मैच खेले जाते हैं तब विशेष पैकेज मैचों की संख्या 18 से बढ़कर 20 हो जाएगी।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में ग्‍लोबल न्‍यूज़ एडिटर हैं।