अगले सीज़न पंजाब किंग्स के कोच नहीं होंगे कुंबले
फ़्रैंचाइज़ी के मालिकों ने पूर्व भारतीय कप्तान के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है
नागराज गोलापुड़ी
25-Aug-2022
2020 में फ़्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच बने थे अनिल कुंबले • BCCI
अनिल कुंबले का पंजाब किंग्स के प्रमुख कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया है। फ़्रैंचाइज़ी ने उनके कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। पता चला है कि फ़्रैंचाइज़ी एक नए कोच की तलाश में है, जिसकी घोषणा ज़ल्द होगी।
कुंबले के साथ आगे नहीं जाने का निर्णय फ़्रैंचाइज़ी के कई मालिकों ने मिलकर लिया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंंटा, मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करन पॉल के साथ किंग के सीईओ सतीश मेनन भी शामिल हैं।
कुंबले 2020 में फ़्रैंचाइज़ी से जुड़े थे। इन तीनों ही सीज़न में पंजाब अंक तालिका में नीचे ही रही। 2020 और 2021 में वे पांचवें स्थान पर रहे, जबकि इस साल हुए 10 टीमों के टूर्नामेंट में यह टीम छठें स्थान पर रही। संजय बांगड़ (2014-16) वीरेंद्र सहवाग (2017), ब्रैड हॉग (2018), माइक हेसन (2019) के बाद कुंबले इस फ़्रैंचाइज़ी के पांचवें कोच रहे।
2020 में कुंबले आईपीएल में एकमात्र भारत के मुख्य कोच थे और पंजाब टूर्नामेंट में इससे पहले तीसरी नंबर पर रही थी। 2016 में भारत के प्रमुख कोच का भार संभालने से पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के मेंटॉर भी रहे।
कोच और कप्तान दोनों के लिए ही पंजाब का साथ सही नहींं रहा है। 2020 से पंजाब 42 मैचों में 18 ही जीत पाई है, जबकि 22 में हार और दो टाई रहे हैं। यह 2020 आईपीएल से सनराइज़र्स हैदराबाद के बाद दूसरा सबसे ख़राब प्रदर्शन है।
पहले आठ टीमों के टूर्नामेंट में पंजाब केवल एक ही बार प्लेऑफ़ में जगह बना पाई जिसमें 2014 का आईपीएल फ़ाइनल शामिल है। हालांकि लगातार विवाद और कप्तानों और कोचों के बदलाव ने टीम को प्रभावित किया लेकिन 2020 की नीलामी में यह टीम एक मज़बूत टीम दिख रही थी। उन्होंने नीलामी में लियम लिविंगस्टन और जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा, शिखर धवन और ओडीन स्मिथ जैसे खिलाड़ी लिए। वहीं उससे पहले उन्होंने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया।
जहां, अर्शदीप का कौशल ने लगातार आईपीएल में प्रभावित किया तो अग्रवाल जूझते नज़र आए। कप्तान के तौर पर मयंक मात्र 16.33 के औसत और 122.5 के स्ट्राइक रेट से 196 रन ही बना पाए। जबकि पिछले तीन सीज़न में वह चमके थे। 2019 में उन्होंने 141.88 के स्ट्राइक रेट से 332 रन, 2020 में 156.45 के स्ट्राइक रेट से 424 रन और 2021 में 140.44 के स्ट्राइक रेट से 441 रन बनाए।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के एक्सपर्ट रवि शास्त्री और डेनियन विटोरी ने को लगता था कि 2022 सीज़न में फ़्रैंचाइज़ी ने मयंक को कप्तान बनाकर ग़लती की थी। शास्त्री को लगा था कि इससे उनकी फ़ॉर्म पर बुरा असर पड़ा। यही वजह रही कि आईपीएल के तुरंत बाद साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ घरेलू टी20 सीरीज़ में उन्हें नहीं चुना गया। विटोरी को लगा था कि जब टीम सीज़न का रिव्यू करने बैठेगी तो उसमें प्रमुख मुद्दा मयंक की कप्तानी ही होगा। जबकि फ़्रैंचाइज़ी कप्तान के रूप में मयंक के भविष्य पर चुप्पी साधे हुए है, यह पता चला है कि आने वाले कोच पर अंतिम कॉल छोड़ दिया जाएगा।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।