यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफ़ी की अंतिम टीम में जगह नहीं मिली थी। अब वह नागपुर में विदर्भ के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी
सेमीफ़ाइनल में मुंबई के लिए खेलने को तैयार हैं। जायसवाल की मौजूदगी से मुंबई की टीम और मज़बूत होगी, जिसमें पहले से ही कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं--कप्तान अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर।
जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफ़ी के नॉन-ट्रैवलिंग रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल हैं और ज़रूरत पड़ने पर दुबई जा सकते हैं।
जायसवाल को मूल रूप से जनवरी में भारत की चैंपियंस ट्रॉफ़ी टीम में चुना गया था, लेकिन 11 फ़रवरी को घोषित अंतिम टीम में उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया गया। जायसवाल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ नागपुर में ही अपना वनडे डेब्यू किया था। तब विराट कोहली घुटने की हल्की चोट के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे। उस मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए जायसवाल ने 22 गेंदों पर 15 रन बनाए थे।
भारतीय टीम से जुड़ने से पहले जायसवाल जम्मू-कश्मीर के ख़िलाफ़ एक रणजी मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनकी टीम को घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था। संयोग स वही मैच रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफ़ी में वापसी का भी गवाह बना था।
गत विजेता मुंबई को सेमीफ़ाइनल में विदर्भ की चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जो पिछले सीज़न के फ़ाइनल की पुनरावृत्ति होगी। इस सीज़न विदर्भ ने ग्रुप स्टेज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात में से छह मैच जीते थे और गुजरात के ख़िलाफ़ उनका मुक़ाबला ड्रॉ रहा था, जिसमें विदर्भ को पहली पारी की बढ़त मिली थी। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर-फ़ाइनल में तमिलनाडु को करारी शिकस्त दी थी।
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगक्रिश रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यान्श शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डीसूज़ा, रोयस्टन डियास, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।