मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

रणजी ट्रॉफ़ी राउंड 3: मुंबई के ख़िलाफ़ सौराष्ट्र की पहली जीत, कुछ रोमांचक मैच और रियान पराग शो

प्लेट ग्रुप के भी मैच हो रहे रोमांचक, प्रियांक पांचाल और आर समर्थ का भी शानदार फ़ॉर्म जारी

Dharmendrasinh Jadeja picked up four wickets, Mumbai vs Saurashtra, Ranji Trophy 2022-23, 2nd day, Mumbai, December 28, 2022

मुंबई के ख़िलाफ़ जीत में सौराष्ट्र के धर्मेंद्र जाडेजा हीरो रहे  •  PTI

रणजी ट्रॉफ़ी के राउंड 3 के 19 मैचों में से 15 का परिणाम निकला। इसमें सौराष्ट्र, असम और मध्य प्रदेश की रोमांचक जीत और कुछ शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन शामिल हैं।
राउंड 3 के कोलैप्स विदर्भ प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत की तरफ़ बढ़ रहा था, लेकिन जम्मू कश्मीर के इरादे ही कुछ और थे। 141 रन का पीछा करने उतरी विदर्भ ने एक समय में तीन विकेट खोकर 97 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने 28 गेंदों और चार रन के अंतराल में अपने सभी सात विकेट खो दिए और 101 पर ऑलआउट हो गए। जम्मू कश्मीर की तरफ़ से बाएं हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक़ ने 18 रन देकर आठ विकेट लिए।
महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ मैच में आंध्रा का कोलैप्स इससे भी अधिक नाटकीय था। 240 रन का पीछा करने उतरी आंध्रा की टीम एक समय चार विकेट पर 100 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में थी। इसी स्कोर पर उनके कप्तान हनुमा विहारी का विकेट गिरा और फिर पूरी टीम 108 रन पर पवेलियन में थी। उनके आख़िरी छह विकेट आठ रन के अंतराल पर गिरे। 13 अंकों वाली महाराष्ट्र की टीम मुंबई के साथ संयुक्त रूप से अब ग्रुप के शीर्ष पर है।
सौराष्ट्र की ऐतिहासिक जीत
पिछले कई सालों से मुंबई और सौराष्ट्र के बीच के मैच एकतरफ़ा रहे हैं। 2012-13 और 2015-16 के फ़ाइनल मुंबई ने तीन दिन के अंदर जीते थे। लेकिन 2019-20 में सौराष्ट्र द्वारा रणजी ट्रॉफ़ी जीतने के बाद चीज़ें बदली हैं। इस साल की शुरुआत में सौराष्ट्र ने मुंबई के ख़िलाफ़ लगभग हारा हुआ मैच ड्रॉ कराया था, वहीं इस मैच में उन्होंने अपने कप्तान जयदेव उनादकट और अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा के बगैर ही जीत हासिल की। यह रणजी ट्रॉफ़ी के इतिहास में मुंबई पर सौराष्ट्र की पहली दर्ज जीत है।
इस 48 रन के जीत के हीरो उनके बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर धर्मेंद्र जाडेजा रहे, जिन्होंने पहली पारी में छह विकेट झटक कर अपनी टीम को महत्वपूर्ण 59 रन की बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने 90 रन बनाकर मुंबई के लिए 280 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। एक समय सिर्फ़ एक विकेट पर 111 रन बनाकर मुंबई की टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन पृथ्वी शॉ (68 रन) का विकेट गिरने के बाद पूरी टीम 231 रन पर ऑलआउट हो गई।
समर्थ का शानदार फ़ॉर्म जारी
कर्नाटक के ओपनर आर समर्थ इस सीज़न के तीन मैचों में तीन शतक जड़ चुके हैं। गोवा के ख़िलाफ़ उन्होंने 238 गेंदों में 140 रन की पारी खेली और करियर का 13वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया। हालांकि उनकी इस पारी को मनीष पांडे के 186 गेंदों में 208 रन की पारी ने ढक लिया। यह पांडे का 100वां प्रथम श्रेणी मैच था।
पराग और पांचाल शो
बल्लेबाज़ी में अपना फ़ॉर्म दिखाने के बाद रियान पराग अब अपनी लेग स्पिन और गूगली से भी जादू कर रहे हैं। हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में 28 गेंदों में 78 रन की आतिशी पारी के साथ उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाकर ग्रुप बी के शीर्ष दो में पहुंचा दिया।
वहीं बांग्लादेश दौरे पर चयनकर्ताओं द्वारा नज़रंदाज़ होने के बाद भी गुजरात के कप्तान प्रियांक पांचाल अपनी उपयोगिता साबित करने से नहीं चूक रहे हैं। इस सीज़न 111, 85, 52 और 0 की पारियां खेलने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ नाबाद 257 रन बनाए और अपनी टीम को पहली पारी की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। तीन मैचों में दो जीत के बाद गुजरात की टीम ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर है।
प्लेट लीग
बिहार के ख़िलाफ़ मैच में मेघालय पहली पारी में 97 रन से पीछे थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए विपक्षी टीम को सिर्फ़ 99 पर आउट किया और फिर 197 के लक्ष्य को छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। यह मेघालय की लगातार तीसरी जीत है और वह प्लेट ग्रुप में सबसे ऊपर है।
मिज़ोरम के ख़िलाफ़ पहली पारी में 87 रन से पिछड़ने के बाद सिक्किम ने दूसरी पारी में वापसी की और विरोधी टीम को सिर्फ़ 156 पर आउट कर 244 के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
सर्वाधिक रन
एलीट लीग- ध्रुव शौरी (दिल्ली)- 6 पारी, 144.75 की औसत, दो शतक, दो अर्धशतक
प्लेट लीग- तरुवर कोहली (मिज़ोरम)- 5 पारी, 510 रन, औसत 102, दो शतक, दो अर्धशतक
सर्वाधिक विकेट
एलीट ग्रुप- जलज सक्सेना (केरला)- 6 पारियों में 26 विकेट, औसत-16.34, तीन बार पारी में 5 विकेट
प्लेट ग्रुप- राजेश बिश्नोई (मेघालय)- 6 पारियों में 26 विकेट, औसत- 9.57, तीन बार पारी में 5 विकेट

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं