मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

PCB : रावलपिंडी और मुल्तान में खेली जाएगी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट श्रृंखला

अक्तूबर महीने में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला प्रस्तावित है

A securityperson stands guard at the Rawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi, September 17, 2021

SCO की प्रस्तावित बैठक के चलते रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट का आयोजन भी मुश्किल है  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला पाकिस्तान में ही खेली जाएगी। लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में चल रहे काम का जायज़ा लेने पहुंचे नक़वी ने संवाददाताओं से कहा कि मुल्तान और रावलपिंडी तीनों टेस्ट मैचों की मेज़बानी करेंगे।
नक़वी ने कहा, "ECB ने मुल्तान और रावलपिंडी में टेस्ट खेलने के प्रति अपनी रज़ामंदी ज़ाहिर कर दी है।"
उनके प्रवक्ता मोहम्मद रफ़ीउल्लाह ने ESPNcricinfo से पुष्टि करते हुए कहा, "इस बारे में कोई संदेह ही नहीं होना चाहिए। श्रृंखला अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। हम लगातार ECB के संपर्क में बने हुए हैं और वे वेन्यू को लेकर भी संतुष्ट हैं।"
इस समय पाकिस्तान के विभिन्न स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है और इसी वजह से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेज़बानी पेचीदा बन गई है। नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे नवीनीकरण के कार्य को देखते हुए कराची में दूसरे टेस्ट का आयोजन लगभग असंभव है। 15 और 16 अक्तूबर को इस्लामाबाद में शंघाई कॉरपोरेशन (SCO) की बैठक होनी है, ऐसे में इससे लगे हुए शहर रावलपिंडी में सुरक्षा कारणों को देखते हुए दूसरे टेस्ट मैच का आयोजन होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है।
इसके परिणामस्वरूप PCB ने एक टेस्ट मैचों को पाकिस्तान से बाहर आयोजित किए जाने का विचार किया था और उनकी प्राथमिकता में वेन्यू के तौर पर अबू धाबी था। पाकिस्तान ने 2018 में अंतिम बार वहां खेला था। अबू धाबी के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो अन्य वेन्यू शारजाह और दुबई महिला T20 विश्व कप के चलते उपलब्ध नहीं होंगे।
हालांकि नक़वी के ताज़ा बयान से यह संभावना तो ख़ारिज हो जाती है कि पाकिस्तान से बाहर किसी टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा लेकिन PCB की ओर से इस संबंध में अब तक कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
हालांकि बोर्ड पर जल्द ही वेन्यू घोषित किए जाने का दबाव भी है क्योंकि इस श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के काफ़ी प्रशंसक भी पाकिस्तान आएंगे और जब तक श्रृंखला के लिए वेन्यू को अंतिम रूप नहीं दिया जाता तब तक कोई व्यवस्था नहीं की जा सकती।
वहीं इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मक्कलम भी यह कह चुके हैं कि उनकी टीम को पहले से स्थानों के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह उस अनुसार अपनी टीम चुन सकें। इंग्लैंड की टीम को 2 अक्तूबर को पाकिस्तान पहुंचना है जबकि 7 अक्तूबर से श्रृंखला का आग़ाज़ होना है।

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के कंसलटेंट सब एडिटर नवनीत झा ने किया है।