मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

12वीं परीक्षा के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे नहीं खेलेंगी ऋचा घोष

भारत को इस महीने के अंत में अहमदाबाद में न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ तीन वनडे खेलने हैं

Richa Ghosh brought the power down the order, India vs South Africa, Women's T20 World Cup, Warm-up, Dubai, October 1, 2024

12वीं की परीक्षा देने के कारण सीरीज़ में नहीं खेलेंगी घोष  •  ICC/Getty Images

न्‍यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ आगामी वनडे सीरीज़ में ऋषा घोष 12वीं की परीक्षा के कारण नहीं खेलेंगी। 21 वर्षीय घोष 2020 से भारत की अंतर्राष्‍ट्रीय टीमों का हिस्‍सा हैं जब वह 16 साल की थीं।
16 सदस्‍यीय दल 24, 27 और 29 अक्‍तूबर को अहमदाबाद में तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगा जिसकी कप्‍तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जिनकी कप्‍तानी T20 विश्‍व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद ख़तरे में थी। यह टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच था जब न्‍यूज़ीलैंड ने बड़ी जीत हासिल करके उनको मुश्किलों में डाल दिया था।
वनडे टीम में तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर वनडे डेब्‍यू कर रही हैं, जिसमें सयाली सतघरे और साइमा ठाकोर शामिल हैं, इसके अलावा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा और मध्‍य क्रम की बल्‍लेबाज़ तेजल हसबनिस शामिल हैं।
BCCI ने बताया है कि लेग स्पिनर आशा शोभना चोट की वजह से अनुपलब्‍ध हैा, जबकि पूजा वस्‍त्रकर को आराम दिया गया है।

भारतीय दल :

हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), स्‍मृति मांधना (उप कप्‍तान), शेफ़ाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिक्‍स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतघरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसनबिस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल।