रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शेड्यूल पर उठाए सवाल
भारतीय कप्तान ने इस बात का समर्थन किया कि डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल तीन मैचों का होना चाहिए
ओसमान समिउद्दीन
12-Jun-2023
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में मिली लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि फ़ाइनल इंग्लैंड के बाहर भी खेला जाना चाहिए और यह भी ज़रूरी नहीं है कि फ़ाइनल जून में ही खेला जाए।
रोहित से यह पूछा गया कि क्या डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल की तैयारी थोड़ी मुश्किल है क्योंकि इसका शेड्यूल ठीक आईपीएल के बाद होता है।
रोहित ने कहा, "आईपीएल फ़ाइनल के बाद ही क्यों इसे आयोजित किया जाए? इसका आयोजन मार्च में क्यों नहीं हो सकता? जून ही सिर्फ़ ऐसा महीना नहीं है, जब हमें फ़ाइनल खेलना चाहिए। यह साल के किसी भी समय और दुनिया में कहीं भी खेला जा सकता है। ऐसा नहीं है कि फ़ाइनल सिर्फ़ इंग्लैंड में हो।"
इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल से पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के परिस्थितियों को प्रति अनुकूलित होने के लिए काफ़ी कम समय मिला था। इसके पीछे एक कारण यह भी था कि भारतीय टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे और वह देर से इंग्लैंड पहुंचे। रोहित ने टी20 के बाद सीधे टेस्ट क्रिकेट में प्रवेश करने के बारे में कहा कि इसके लिए थोड़े समय की आवश्यकता होती है।
रोहित ने कहा, "मैं देखना चाहता हूं कि अगला डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल कहां खेला जाएगा। इसके आधार पर हम तय करेंगे कि हम किस तरह के खिलाड़ी तैयार करना चाहते हैं और किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं।"
डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल कहां और कब आयोजित किया जाएगा, यह सवाल निश्चित रूप से पेचीदा है। इसका एक प्रमुख कारण क्रिकेट का व्यस्त कार्यक्रम है। संयुक्त अरब अमीरात, साउथ अफ़्रीका और अगले महीने अमेरिका में तीन नई घरेलू टी20 लीगों के जुड़ने का मतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में समय की काफ़ी कमी है और क्रिकेट कैलेंडर काफ़ी व्यस्त है।
अगर डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल को जून में न आयोजित कर के किसी और महीने में आयोजित किया जाता है तो इसका मतलब है कि आपको इंटरनेशनल क्रिकेट के तय शेड्यूल में से एक नया विंडो तलाशना होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अगले आठ साल के चक्र में 2025, 2027, 2029 और 2031 में चार डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल तय हैं।
आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम ख़ान ने फ़ाइनल से पहले कहा था, "जिस तरह से विश्व क्रिकेट का साइकिल सेट की गई है, हम हमेशा उत्तरी गोलार्ध की गर्मियों में इसे आयोजित करेंगे।"
इन मुद्दों के अलावा रोहित ने डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल के लिए तीन मैचों की सीरीज़ खेली जानी चाहिए। विराट कोहली ने भी पिछले डब्ल्यूटीसी के बाद इस बात में हामी भरी थी। साथ ही डेविड वॉर्नर का भी यही मानना है।
रोहित ने कहा, "मैं उसके [ तीन मैचों का फ़ाइनल] समर्थन में हूं। क्या इसके लिए समय है? यह बड़ा सवाल है। ईमानदारी से कहूं तो इस तरह के बड़े आयोजन में आपको दोनों टीमों के लिए उचित अवसर मिलने चाहिए। तीन मैचों की श्रृंखला अच्छी होगी लेकिन उसके लिए एक विंडो तलाशना होगा, जहां यह फिट हो सके। फ़ाइनल के लिए आप दो साल तक कड़ी मेहनत करते हैं और फिर आपके पास केवल एक मैच होता है। अगर अगले चक्र में यह संभव है, तो तीन मैचों की श्रृंखला आदर्श होगी।"
Osman Samiuddin is a senior editor at ESPNcricinfo