मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : रनों से भरे मैच में बाबर आज़म और जेसन रॉय ने बनाए कई रिकॉर्ड

इस मैच के दौरान पीएसएल के रिकॉर्ड बुक में कई बदलाव हुए

Babar Azam plays a shot during his 65-ball 115, Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi, PSL, Rawalpindi, March 08, 2023

आतिशी पारी के दौरान बाबर  •  PCB

241 क़्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 241 रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया, जो कि पीएसल में सबसे बड़ी रन चेज़ है। पिछला रिकॉर्ड मुल्तान सुल्तांस के नाम था, जब उन्होंने 2022 में लाहौर क़लंदर्स के ख़िलाफ़ सफलतापूर्वक 207 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी रन चेज़ है।
243/2 क़्वेटा ने पेशावर ज़ल्मी के ख़िलाफ़ 243 का स्कोर बनाया, जो कि पीएसएल में तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 2021 में पेशावर के ख़िलाफ़ ही 247 रन बनाया था, जो कि अब भी रिकॉर्ड है। वहीं ज़ल्मी ने भी इस मैच में 240 रन बनाए, जो कि पीएसएल में अब पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है।
145* जेसन रॉय ने इस मैच में नाबाद 145 का स्कोर बनाया, जो कि अब पीएसएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड कॉलिन इनग्रम के नाम था जब उन्होंने कराची किंग्स के लिए क़्वेटा के विरुद्ध 2019 में बनाया था।
27 रॉय को पीएसएल में अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 27 पारियां लगीं, जो कि सबसे तेज़ है। शान मसूद ने इसके लिए 29 पारियां ली थीं। रॉय के नाम अब पीएसएल में एक से अधिक शतक का रिकॉर्ड भी है।
44 रॉय ने अपना शतक पूरा करने के लिए 44 गेंदें लीं, जो कि पीएसएल में दूसरा सबसे तेज़ शतक है। रिकॉर्ड राइली रूसो के नाम है, जब उन्होंने पिछले साल क़्वेटा के ख़िलाफ़ मुल्तान के लिए 43 गेंदों पर शतक लगाया था। बाबर आज़म ने इस मैच में 60 गेंदों में शतक लगाया, जो कि पीएसएल में संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक है।
88/1 क़्वेटा ने पावरप्ले में 88 रन बनाए, जो कि पीएसएल में दूसरा सर्वाधिक पावरप्ले स्कोर है। क़्वेटा को 100 रन पूरा करने में 6.5 ओवर लगे जो कि लीग में दूसरा सबसे तेज़ टीम शतक है।
8 बाबर का यह टी20 क्रिकेट में 8वां शतक है, जो कि विश्व क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक है। क्रिस गेल के नाम 22 टी20 शतक है, वहीं ऐरन फ़िंच, माइकल क्लिंगर और डेविड वॉर्नर के नाम आठ शतक है।
162 बाबर और सईम अयूब ने पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़े, जो कि पीएसएल में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी साझेदारी में भी बाबर का नाम है, जब उन्होंने इस्लामाबाद के ख़िलाफ़ कराची किंग्स के लिए 2021 में शारजील ख़ान के साथ 176 रन जोड़े थे।
483 इस मैच में कुल 483 रन बने जो कि पीएसएल के अलावा एशिया में भी सर्वाधिक टी20 मैच टोटल है।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टीशियन हैं