आंकड़े : मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन रहा स्टुअर्ट ब्रॉड का बोलबाला
600 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ़ दूसरे तेज़ गेंदबाज़ बने
संपत बंडारूपल्ली
20-Jul-2023
600 विकेट लेने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड • Gareth Copley/Getty Images
600 स्टुअर्ट ब्रॉड के टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज़ बन गए हैं। इंग्लैंड के लिए ऐसा केवल जेम्स एंडरसन ने किया है, जिनके नाम 688 विकेट हैं। 600 विकेट की सूची में शामिल होने वाले सिर्फ़ ये ही दो तेज़ गेंदबाज़ हैं।
394 इंग्लैंड की ज़मीन पर ब्रॉड के नाम अब 394 विकेट हैं। मुथैया मुरलीधरन के 493 और एंडरसन के 432 विकेट के बाद घरेलू ज़मीन पर यह तीसरा सर्वाधिक विकेट है।
149 ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ब्रॉड के नाम 149 विकेट है। यह इंग्लैंड के लिए और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सर्वाधिक है। उन्होंने इयन बॉथम के 148 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। शेन वॉर्न (195) और ग्लेन मक्ग्रा (157) के बाद वह ऐशेज़ में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
17 डेविड वॉर्नर, ब्रॉड के ख़िलाफ़ टेस्ट क्रिकेट में 17 बार आउट हो चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह तीसरा सर्वाधिक है। चार बार ऐसा हुआ है कि ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में वॉर्नर को आउट किया है। यह टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
6 स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने छह बल्लेबाज़ों को कम से कम 10 बार आउट किया है। किसी और गेंदबाज़ ने ऐसा कारनामा नहीं किया है। मक्ग्रा, कर्टली ऐम्ब्रोज़, कपिल देव, मैल्कम मार्शल और कर्टनी वॉल्श ने पांच बल्लेबाज़ों को कम से कम 10 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।
167 2019 से ब्रॉड के नाम टेस्ट क्रिकेट में 167 विकेट हैं, जो कि इस अवधि में किसी भी गेंदबाज़ के लिए सर्वाधिक है।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैट्स टीम के सदस्य हैं