मैच (9)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
BAN vs NL (1)
CPL (2)
द हंड्रेड (महिला) (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (1)
UAE Tri-Series (1)
ZIM vs SL (1)
ख़बरें

यौन शोषण के आरोप में दनुष्का गुनातिलका सिडनी में गिरफ़्तार

रविवार सुबह को श्रीलंकाई बल्लेबाज़ को पुलिस ने टीम होटल पहुंच कर अपनी हिरासत में ले लिया

Danushka Gunathilaka leaves the field after a training session, Dhaka, May 22, 2021

श्रीलंकाई खिलाड़ी के ऊपर एक 29 वर्षीय महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है  •  AFP/Getty Images

सिडनी ईस्ट में यौन शोषण के आरोप में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ दनुष्का गुनातिलका के ऊपर मुक़दमा दर्ज किया गया है।
29 वर्षीय एक महिला द्वारा रोज़ बे स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने टीम होटल से गुनातिलका को गिरफ़्तार कर लिया।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपने बयान में कहा, "डेटिंग ऐप पर ऑनलाइन चैटिंग के बाद महिला की पुरुष से मुलाक़ात हुई थी। आरोप है कि पुरुष ने इस बुधवार दो नवंबर को महिला का यौन शोषण किया। जांच के हिस्से के तौर पर बीते दिन रोज़ बे स्थित आवास पर एक क्राइम सीन का भी परीक्षण किया गया। " "इसके अलावा 31 वर्षीय व्यक्ति को सिडनी में ससेक्स स्ट्रीट पर स्थित होटल से रविवार देर रात एक बजे गिरफ़्तार किया गया। जिसके बाद आरोपी को सिडनी सिटी पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उसके ख़िलाफ़ बिना सहमति के शारीरीक संबंध बनाने के चार मुक़दमे दर्ज किए गए।"
गुनातिलका हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पहले दौर के दौरान टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे। लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ बने रहे। उन्होंने नवंबर 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से श्रीलंका के लिए आठ टेस्ट, 47 वनडे और 46 टी20 मैच खेले हैं।
श्रीलंका का टूर्नामेंट रविवार को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एससीजी में अपने अंतिम ग्रुप मैच में हार के बाद समाप्त हो गया।

ऐंड्रयू मैक्गलाशन ESPNcricinfo के डिप्टी एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के एडिटोरियल फ्रीलांसर नवनीत झा ने किया है।