हसरंगा ने वापस लिया टेस्ट संन्यास, बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलेंगे टेस्ट सीरीज़
श्रीलंका ने अनकैप्ड ऑफ़-स्पिनर निशान पेइरिस को किया टीम में शामिल
मदुश्का बालासूर्या
19-Mar-2024
अगस्त 2023 में हसरंगा ने लिया था टेस्ट से संन्यास • AFP via Getty Images
वानिंदु हसरंगा टेस्ट संन्यास से वापस आए हैं और उन्हें शुक्रवार से बांग्लादेश के ख़िलाफ़ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए श्रीलंका की टीम में चुना गया है। श्रीलंका ने तेज़ गेंदबाज़ लाहिरू कुमारा को भी वापस बुलाया है और साथ ही अनकैप्ड ऑफ़-स्पिनर निशान पेइरिस को भी अपनी टीम में शामिल किया है।
हसरंगा ने अगस्त 2023 में सफ़ेद गेंद की क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए टेस्ट से संन्यास ले लिया था। अब तक खेले चार टेस्ट में उन्होंने 100.75 की औसत से चार विकेट लिए हैं। उन्होंने अप्रैल 2021 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ घर में अपना आख़िरी टेस्ट खेला था। इस सीरीज़ का समापन 3 अप्रैल को होना है तो ऐसे में वह अपनी IPL फ़्रैंचाइज़ी सनराइजज़र्स हैदराबाद के पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
कुमारा ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे में चार विकेट लिए थे और फिर अशिता फ़र्नांडो की चोट ने भी उन्हें वापसी का मौक़ा दिलाया है। कुमारा ने एक साल से टेस्ट नहीं खेला है। पेइरिस को आख़िरी बार 2018 में टेस्ट टीम में चुना गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। पिछले चार फ़र्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 37 मैचों में 24.79 की औसत से 153 विकेट हासिल किए हैं।
इसके अलावा पूरी टीम वही है जिसने इस साल अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ इकलौता टेस्ट खेला था। धनंजया डिसिल्वा टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे। अनकैप्ड ओपनर लाहिरु उदारा अब भी टीम के साथ हैं, लेकिन दिमुथ करुणारत्ने या निशान मदुश्का को हटाकर प्लेइंग इलेवन में आने उनके लिए संभव नहीं लग रहा है। बल्लेबाज़ी में कुशल मेंडिस, एंज़ेलो मैथ्यूज़, दिनेश चंदीमल और डिसिल्वा का खेलना तय है। सदीरा समराविक्रमा विकेटकीपर बल्लेबाज़ होंगे।
प्लेइंग इलेवन की अन्य चार जगहों का फ़ैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि श्रीलंका सीम और स्पिन का क्या मेल बनाना चाहती है। प्रभात जयसूर्या अपने डेब्यू से ही प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की किए हुए हैं। पेइरिस और रमेश मेंडिस भी स्पिन गेंदबाज़ी का विकल्प प्रदान करते हैं, लेकिन जयसूर्या और हसरंगा पहली पसंद हो सकते हैं।
ऐसी उम्मीद है कि श्रीलंका दो तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतर सकती है और ऐसे में कुमारा, कसुन रज़िता, विश्वा फ़र्नांडो और चमिका गुनाशेकरा के बीच दो स्थानों के लिए लड़ाई हो सकती है। पहला टेस्ट शुक्रवार से सिलहट में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए श्रीलंका की टीम
धनंजया डिसिल्वा (कप्तान), कुशल मेंडिस, दिमुथ करुणारत्ने, निशान मदुश्का, एंजेलो मैथ्यूज़, दिनेश चंदीमल, सदीरा समराविक्रमा (विकेटकीपर), कमिंडु मेंडिस, लाहिरु उदारा, वानिंदु हसरंगा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, निशान पेइरिस, कसुन रज़िता, विश्वा फ़र्नांडो, लाहिरु कुमारा, चमिका गुनाशेकरा।