डब्ल्यूपीएल: रेचल हेंस को गुजरात जायंट्स ने मुख्य कोच नियुक्त किया
इससे पहले मिताली राज को इस फ़्रैंचाइज़ी ने मेंटॉर और सलाहकार के तौर पर साइन किया था
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
03-Feb-2023
ऑस्ट्रेलिया की रेचल हेंस ने पिछले साल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था • Getty Images
रेचल हेंस को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की टीम गुजरात जायंट्स ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। साथ ही गुजरात ने बतौर गेंदबाज़ी कोच नूशिन अल ख़ादीर, बतौर बल्लेबाज़ी कोच तुषार अरोठे और फ़ील्डिंग कोच के तौर पर गवान ट्विनिंग को जोड़कर अपने सपोर्ट स्टाफ़ को काफ़ी मज़बूत कर लिया है। इससे पहले मिताली राज को टीम के मेंटॉर और सलाहकार के रूप में साइन किया गया था।
हेंस ने पिछले साल के अंत में संन्यास ले लिया था। उनका अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और क्लब करियर शानदार रहा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए छह विश्व ख़िताब जीते और 2017 से 2022 तक इस टीम की उपकप्तान रहीं। अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने छह टेस्ट खेले जहां उन्होंने 34.81 की औसत से 383 रन, 77 वनडे में उन्होंने 39.76 की औसत से 2585 रन और 84 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मौचों में 117.72 के स्ट्राइक रेट से 850 रन बनाए।
हेंस ने पिछले साल के अंत में संन्यास ले लिया था। उनका अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और क्लब करियर शानदार रहा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए छह विश्व ख़िताब जीते और 2017 से 2022 तक इस टीम की उपकप्तान रहीं। अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने छह टेस्ट खेले जहां उन्होंने 34.81 की औसत से 383 रन, 77 वनडे में उन्होंने 39.76 की औसत से 2585 रन और 84 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मौचों में 117.72 के स्ट्राइक रेट से 850 रन बनाए।
नुशिन हाल ही में महिला अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम की कोच थीं। इससे पहले 2022 में उनकी देखरेख में सुपरनोवास ने विमेंस टी20 चैलेंज का ख़िताब जीता था। भारत के लिए ऑफ़ स्पिनर की भूमिका में खेलीं नुशिन ने ने पांच टेस्ट, 78 वनडे और दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 115 विकेट लिए।
और अरोठे, बड़ौदा के बैटिंग ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने अपने क़रीब दो दशक लंबे करियर में 114 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह 2017-18 में भारतीय महिला टीम के कोच रहे थे। कुछ खिलाड़ियों के साथ गहरे मतभेदों की ख़बरे आने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ना पड़ा था। वहीं ट्विनिंग कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग सर्किट का हिस्सा रही हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई घरेलू सेटअप में न्यू साउथ वेल्स महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। डब्ल्यूपीएल के 4 से 24 मार्च के बीच खेले जाने की संभावना है।
और अरोठे, बड़ौदा के बैटिंग ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने अपने क़रीब दो दशक लंबे करियर में 114 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह 2017-18 में भारतीय महिला टीम के कोच रहे थे। कुछ खिलाड़ियों के साथ गहरे मतभेदों की ख़बरे आने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ना पड़ा था। वहीं ट्विनिंग कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग सर्किट का हिस्सा रही हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई घरेलू सेटअप में न्यू साउथ वेल्स महिला टीम के मुख्य कोच के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। डब्ल्यूपीएल के 4 से 24 मार्च के बीच खेले जाने की संभावना है।