मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

WPL 2025 : ऐश्ली गार्डनर बनीं गुजरात जायंट्स की कप्तान

वह हमवतन बेथ मूनी की जगह लेंगी, जो पिछले दो सीज़न टीम की कप्तान थीं

Ashleigh Gardner has been a part of Gujarat Giants from the start of the WPL

ऐश्ली गार्डनर पिछले दो सालों से गुजरात जायंट्स टीम की सदस्य हैं  •  Gujarat Giants

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ऐश्ली गार्डनर को WPL 2025 के लिए गुजरात जायंट्स (GG) टीम का कप्तान बनाया गया है। वह हमवतन बेथ मूनी की जगह लेंगी, जो पिछले दो साल से टीम की कप्तान थीं।
गार्डनर ने एक मीडिया बयान में कहा, "गुजरात जायंट्स का कप्तान बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत ख़ुश हूं और आने वाले सीज़न में इस बेहतरीन समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। हमारे पास अनुभवी व युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है और कुछ बेहतरीन भारतीय प्रतिभाएं भी टीम में शामिल हैं। मैं इस टीम के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं, जिससे हमारे फ़ैंस हम पर गर्व कर सकें।"
अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के कारण गार्डनर तीनों फ़ॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं। हालिया संपन्न हुई महिला ऐशेज़ में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर अवॉर्ड (बेलिंडा क्लार्क मेडल) भी मिला है। WBBL 2024 में उन्होंने सिडनी सिक्सर्स की तरफ़ से 16 विकेट लिए थे।
GG के कोच माइकल क्लिंगर ने कहा, "वह (गार्डनर) एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं। खेल के प्रति उनकी जागरूकता, रणनीतिक कौशल और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता उन्हें गुजरात जायंट्स की कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प बनाती है। हमारा मानना है कि वह आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी और टीम को एक सफल अभियान की ओर ले जाएंगी।"
गार्डनर पहले सीज़न से ही GG के साथ हैं और उन्हें कप्तान बनाने का फ़ैसला मूनी को कप्तानी के दबाव से मुक्त करने के लिए किया गया है। मूनी टीम की विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ भी हैं। गार्डनर पहले सीज़न में अधिकांश समय GG की उप-कप्तान भी थीं। गार्डनर वर्तमान में ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर, जबकि मूनी T20I में नंबर एक बल्लेबाज़ हैं।
क्लिंगर ने कहा, "मैं मूनी को उनकी कप्तानी के लिए धन्यवाद देता हूं। अब वह अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। वह अब भी हमारे लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं।"
WPL 2025 की नीलामी से पहले GG ने अपने सहायक स्टाफ़ में भी फेरबदल किया था और टीम की सहायक कोच नूशीन-अल ख़ादीर और मेंटॉर मिताली राज टीम से अलग हो गई थीं। ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल मार्श को टीम का बल्लेबाज़ी कोच, जबकि IPL टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाजी कोच प्रवीण तांबे को गेंदबाजी कोच बनाया गया है।