मैच (15)
आईपीएल (2)
NEP vs WI [A-Team] (1)
County DIV1 (2)
County DIV2 (3)
RHF Trophy (3)
बांग्लादेश बनाम ज़िम्बाब्वे (1)
PAK v WI [W] (1)
WT20 Qualifier (2)
परिणाम
16वां मैच, ग्रुप 2 (N), दुबई, October 24, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप
(17.5/20 ov, T:152) 152/0

पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी

प्लेयर ऑफ़ द मैच
3/31
shaheen-shah-afridi
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
shaheen-shah-afridi
प्रीव्यू

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ विश्व कप के पारंपरिक मुक़ाबले में भारत एक बार फिर फ़ेवरिट

पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए लीक से कुछ अलग कर गुजरना होगा

बड़ी तस्वीर
अगर पाकिस्तान, भारत के ख़िलाफ़ कोई विश्व कप मुक़ाबला जीतता है, तो यह ना सिर्फ़ पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बल्कि क्रिकेटिंग दुनिया के लिए एक बड़ा दिन होगा। भारत का विश्व कप मैचों में जीत का रिकॉर्ड जितना बढ़ेगा, उतना ही यह मुक़ाबला कमजोर लगने लगेगा। इस मुक़ाबले के सम्मान और रोमांचकता में कमी आती जाएगी। 2011 वन डे विश्व कप सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले से भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सभी पांच मैच एकतरफा अंदाज में जीते हैं- आठ विकेट, सात विकेट, 76 रन, छह विकेट और 89 रन से। भारत ने इन मैचों में शुरू से ही पकड़ बनाया और तब तक बनाए रखा जब तक पाकिस्तान के हाथ से मैच एकदम नहीं बाहर हो गया।
वहीं भारत के लिए चिंता की बहुत कम ही बात है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने दो एकतरफा अभ्यास मैच जीते। वहीं आईपीएल के अनुभव का लाभ भी उनके खिलाड़ियों को मिलेगा, जो मुश्किल से एक हफ़्ते पहले ही ख़त्म हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ आठ में से सात टी20 मुक़ाबले जीते हैं।
वहीं न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर उनकी विश्व कप तैयारियों को गहरा झटका दिया है। हालांकि राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट से उनके खिलाड़ियों को ज़रूर कुछ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने को मिला है।
भारत की एकमात्र चिंता इस बात को लेकर है कि वह प्रतिभाशाली और फ़ॉर्म में चल रहे इशान किशन को कैसे शीर्ष चार में फ़िट करें, जहां पर पहले से ही केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं। वहीं पाकिस्तान की चिंता होगी कि वह शोएब मलिक और मोहम्मद हफ़ीज़ जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बीच युवा हैदर अली की जगह कैसे बनाए, जो कि एक विस्फोटक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं।
हालिया फ़ॉर्म (पिछले पांच मैच)
भारत: हार, हार, जीत, जीत, जीत
पाकिस्तान: जीत, हार, हार, जीत, जीत
चर्चा में
अंतिम आईपीएल मैच में 42 गेंदों में नाबाद 98 और फिर अभ्यास मैच में 24 गेंद में 51 रन बनाकर केएल राहुल बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं। उन पर नज़र होगी कि वह इस फ़ॉर्म को कितना आगे ले जा सकते हैं?
चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 के फ़ाइनल में भारत पर ऐतिहासिक जीत के दौरान फ़खर ज़मान हीरो थे। उन्हें अंतिम समय में टीम में शामिल किया गया और दो अभ्यास मैचों के दौरान बिना आउट हुए ही 52 गेंदों में 98 रन बनाकर उन्होंने साबित कर दिया कि भले ही सबकी नज़र बाबर और रिज़वान पर हो, वह छुपा रुस्तम बनने की काबिलियत रखते हैं।
टीम न्यूज़
रवींद्र जाडेजा के स्पिन जोड़ीदार के तौर पर आर अश्विन और वरुण चक्रवर्ती में से वरुण को उनकी रहस्यमयी गेंदबाज़ी के चलते बढ़त मिल सकती है, वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार के बीच तीसरे तेज़ गेंदबाज़ होने का मुक़ाबला होगा। हालांकि दूसरे अभ्यास मैच में शमी ने गेंदबाज़ी नहीं की थी, इसका मतलब है कि भुवनेश्वर को यहां पर बढ़त प्राप्त है।
पिच और परिस्थितियां
दुबई की यह पिच धीमे गेंदबाज़ों की मदद करेगी, वहीं तेज़ गेंदबाज़ भी गति में परिवर्तन कर सफल हो सकेंगे।
संभावित एकादश : केएल राहुल, रोहित, विराट (कप्तान), सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, जाडेजा, शार्दुल, वरुण, भुवनेश्वर, बुमराह
वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने पहले ही अपने 132 की घोषणा कर दी है, उसमें से संभवतः मोहम्मद हफ़ीज़ या हैदर अली बाहर बैठे।
संभावित एकादश : बाबर (कप्तान), रिज़वान, फ़खर, हफ़ीज़, मलिक, आसिफ़, शादाब, इमाद, हसन अली, रउफ़, अफ़रीदी

दन्याल रसूल ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है

Language
Hindi
जीत की संभावना
पाकिस्तान 100%
भारतपाकिस्तान
100%50%100%भारत पारीपाकिस्तान पारी

ओवर 18 • पाकिस्तान 152/0

पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत, 13 गेंद बाकी
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप