नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने डीप मिडविकेट पर चौका लगाकर दिलाई अपनी टीम को जीत, रूम बनाया था, गेंद ने पीछा किया और पैरों पर आई, उन्होंने फ्लिक कर दिया डीप मिडविकेट की गैप में, और जीत के साथ कप्तान श्रेयस ने की है शुरुआत
CSK vs KKR, पहला मैच at मुंबई, आईपीएल, Mar 26 2022 - मैच का परिणाम
KKR की 6 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी
चलिए आज कॉमेेंट्री में बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी अफ्जल जिवानी को दीजिए इजाजत। कल डबल हेडर यानि सुपर संडे में आप सभी से एक बार दोबारा होगी मुलाकात, शुभरात्रि।
उमेश यादव, प्लेयर ऑफ द मैच : कभी कभी आते हैं ऐसे मौके और मेरा तो दो सालों बाद आया है (प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर)। मैं कोच, टीम प्रबंधन कप्तान का धन्यवाद देना चाहता हूं। रिदम पर ही मैं काम कर रहा हूं, सफेद गेंद हो या लाल आपको सही समय पर गेंद डालनी होती है। पहले ओवर वाली विकेट मुझे अच्छी लगी, तेज गेंदबाज के तौर पर हर कोई चाहता है कि आप आउट स्विंग पर विकेट लें। मुझे लगता है कि कप्तान ने जो मुझे रोल दिया था उस पर मैं खरा उतर पाया। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं यही वजह है कि इतनी रिदम से गेंदबाजी कर पा रहा हूं।
श्रेयस अय्यर, केकेआर कप्तान : मैं जानता था कि आखिरी तीन ओवर में मूमेंटम उनकी ओर जा रहा था, गेंद पर गेंदबाज पकड़ नहीं बना पा रहे थे। टीम प्रबंधन, फ़्रेंचाइजी सभी उत्साह में हैं और हम इसी तरह आगे भी खेलना चाहते हैं। यह विकेट उम्मीद से ज्यादा स्पंजी था, मुझे लगा था कि विकेट पफ्लैट होगा, क्योंकि मैं हमेशा से बचपन से यहां पर खेला हूं। उमेश यादव ने प्रैक्टिस मैचों में बहुत अच्छा किया था, वह हमेशा मेहनत करते हैं और आज उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगा।
शेल्डन जैक्सन, केकेआर : टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा दिखाया। धोनी हमेशा से मेरे प्रेरणास्त्रोत रहे हैं, जो भी वह करते रहे हैं मैंने उसको दोहराने की कोशिश की है और आगे भी करता रहूंगा, हैलीकॉप्टर शॉट मारने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन अभी तक पूरी तरह से नहीं सीख पाया हूं।
रवींद्र जाडेजा, सीएसके कप्तान - मुझे लगता है कि ओस एक अहम भूमिका निभाएगी। टॉस जीतकर आप पहले गेंदबाज़ी करना चाहेंगे। शुरुआती 6-7 ओवरों में पिच में नमी थी और दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। ब्रावो ने अच्छी गेंदबाज़ी की। बल्लेबाज़ी में हम एक बड़ी साझेदारी नहीं निभा पाए। अगले मैच में हम अच्छा करना चाहेंगे।
11:03 pm पहली पारी के अगर आखिरी तीन ओवर छोड़ दिए जाएं तो इस मैच पर केकेआर ने अपना दबदबा बनाकर रखा। उन तीन ओवरों में अगर महेंद्र सिंह धोनी अपना अर्धशतक पूरा नहीं करते तो यह मैच काफी देर पहले ही समाप्त हो गया होता, डवेन ब्रावो ने तीन विकेट लिए और अब उनके आईपीएल इतिहास में 170 विकेट हो गए हैं, ऐसे में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है। 132 रनों का पीछा करना केकेआर के लिए बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था और इस काम को अजिंक्य रहाणे ने और आसान बना दिया, जिसकी वजह से केकेआर यह मैच छह विकेट से जीत गई।
अब मैदान के बाहर हैं रायुडू
लेट कट और मिलेंगे दो रन, चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, जलां खेलना चाहते थे वहां गई नहीं गेंद, काफी फाइन गई, रायुडू ने गेंद रोकी लेकिन गेंद के ऊपर गिर गए
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, मिडऑफ की ओर धकेला और तेजी से एक रन के लिए निकल गए
धीमी गति की ऑफ स्टंप के करीब फुलर, लांग ऑन की ओर चिप किया है एक ही रन मिलेगा
ऑफ स्टंप पर ओवर पिच, लांग ऑफ की ओर धकेला सिंगल के लिए
बाउंसर ऑफ स्टंप के करीब, पुल मारने का प्रयास लेकिन बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद स्टंप्स के करीब से निकली शॉर्ट फाइन लेग की ओर
स्लॉग स्वीप लेकिन सीधा हाथों में मार दिया है डीप मिडविकेट के, बिलिंग्स आउट, चौथे स्टंप पर ऑफ कटर थी लेंथ बॉल, धीमी गति में फंस गए और छक्के के लिए मारने गए गेंद सीधा फिल्डर के हाथों में पहुंच गई
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, वाइड लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल निकाला
ऑफ स्टंप के करीब धीमी गति की लोअर फुल टॉस, गेंदबाज की ओर धकेलने पर मजबूर किया
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, पंच किया एक्स्ट्रा कवर की ओर
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, लेट कट किया एक तरह से शॉर्ट थर्ड मैन के पास गेंद, मिल्न ने तेज थ्रो दी कीपर के पास, लेकिन रन पूरा हुआ
फिर से कदमों का इस्तेमाल, लगभग फुलर बनाई और लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
करारा शॉट सीधा स्टैंड में जाकर गिरा, स्पिन के खिलाफ लगाया गया बिलिंग्स का यह शॉट, कदमों का इस्तेमाल किया था और उठाकर मार दिया डीप मिडविकेट की दिशा में यह शॉट
मिडिल स्टंप पर लेंथ बॉल, गेंदबाज की ओर धकेला कोई रन नहीं
रूम बनाया बहुत ज्यादा, गेंद ने फॉलो किया, इन साइड आउट मारने का प्रयास लेकिन एक्स्ट्रा कवर के फिल्डर के पास नहीं पहुंची गेंद
ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, वाइड लांग ऑन की ओर धकेलकर सिंगल चुराया
स्क्वायर लेग लगाया गया और डीप स्क्वायर लेग बना फाइन लेग
मिडिल स्टंप पर यॉर्कर, वाइड लांग ऑन की ओर धकेलकर आसानी से सिंगल चुराया
स्लॉग स्वीप कर दिया है एक तरह से, शफल किया हल्का सा, शॉर्ट बॉल थी पांचवें स्टंप पर, उठाकर मार दिया है डीप स्क्वायर लेग की दिशा में
चौथे स्टंप पर बैक ऑफ गुड लेंथ, कट किया है बेहतरीन तरीके से, लेकिन वहां पर मिल्न ने बायीं ओर डाइव लगाई और लगभग हुआ चौका बचा लिया
चौथे स्टंप पर धीमी गति की फुल टॉस, हवा में डिप हुई, स्लॉग स्वीप करने गए लेकिन धीमी गति से चौंके
1W | ||||
1W | ||||
1W |
1W | ||||
1W | ||||
वानखेडे़ स्टेडियम, मुंबई | |
टॉस | कोलकाता नाइट राइडर्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2022 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 26 मार्च 2022 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | कोलकाता नाइट राइडर्स 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 19 • KKR 133/4
KKR की 6 विकेट से जीत, 9 गेंद बाकी