एक ओर यार्कर, मिडिल स्टंप पर, सीधा खेला है बल्लेबाज ने, इसी के साथ दिल्ली ने 7 रन से जीतलिया है मैच और दिल भी
DC vs SRH, 34वां मैच at Hyderabad, IPL 2023, Apr 24 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
इस मुक़ाबले के बाद भी दिल्ली की टीम अंक तालिका में दसवें स्थान पर ही है, हालांकि उनके चार अंक हो गए हैं। हैदराबाद के भी चार अंक हैं और वो नौंवे स्थान पर हैं। इस रोमांचक मुक़ाबले की कवरेज से फिलहाल इतना ही।
मुझे और मेरे साथी राजन को इजाज़त दीजिए। कल फिर मुलाक़ात होगी। शुभ रात्रि।
प्लेयर आफ द मैच अक्षर पटेल ने कहा कि बल्लेबाज़ी में बनाए 34 रन ज्यादा अहम रहे । मैं काफी पी रहा था मुझे पता चला कि एक ओवर में तीन विकेट गए थे तो भागकर आया। मैंने और पांडे ने बोला कि जितना डीप लेकर जाएंगें अच्छा है, फाइट कर सकेंगे। पिच स्लो था, गेंद रुक कर आ रहा था। मैं और कुलदीप बल्लेबाज को यहां फंसा सकते हैं। मैंने और कुलदीप ने जो गेंदबाजी की मजा आगया। मैंने मारक्रम को जो स्लो गेंद डालकर आउट किया उसमें मजा आया। अब ट्रॉफी का बाक्स बड़ा करना होगा।
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हैदराबाद के बेहतरीन दर्शक हैं सभी ने अच्छा समर्थन किया। हमने चुनौतियों का सामना डटकर किया और दो अंक लिए। अक्षर और कुलदीप के पास अनुभव अच्छा है और मिडिल ओवर में उन्हें अच्छे से इस्तेमाल किया है। इशांत ने काफी मेहनत की है और बेहतरीन गेंदबाजी की है। हम अगला मैच भी जीतने की कोशिश करेंगे।
हैदराबाद के कप्तान मारक्रम ने कहा कि हमें और बेहतर क्रिकेट खेलना होगा। हमारे पास अच्छे गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ हैं लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ। खिलाड़ियों को सोचना होगा कि कैसे बेहतर प्रदर्शन हो सकता है। गेंदबाज़ों ने हालात का फायदा अच्छा उठाया और अच्छा प्रदर्शन किया।
11.16 PM - मुकेश कुमार की आख़िरी ओवर की कसी हुई गेंदबाज़ी ने दिल्ली को 7 रन की जीत दिला दी है। और 2 अंक भी मिल गए हैं। छोटे टोटल को डिफेंड करते हुए दिल्ली ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। नार्खिए और अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी की, कुलदीप ने भी जमकर बांधा। आधा टूर्नामेंट हो चुका है और दिल्ली को चार अंक मिले हैं।
मिडिल स्टंप पर, फुल लेंथ 138 की स्पीड, मिड विकेट की ओर खेला है, गैप में, एक रन मिला है
लो फुल टास, लेग साईड में, लेग साईड की ओर खेला है, एक रन मिलेगा, 141 की स्पीड
गुड लेंथ पर, आफ स्टंप की गेंद, लांग आन की ओर खेला है, एक रन मिलेगा
आफ स्टंप पर यार्कर गेंद, कनेक्ट नहीं हुई, 140 की स्पीड, सीधे कीपर के पास गई गेंद
आफ स्टंप की लाइन, फुल लेंथ गेंद, कवर्स की ओर खेला है, रन लिया तेजी से
लेग स्टंप पर यार्कर, लांग आऩ की दिशा में खेला है बल्लेबाज ने
फुल लेंथ, लेग स्टंप पर, मिड विकेट की दिशा में उछाल कर मारा है, गैप में खेला है, टप्पे पर मारा जोर से, चार रन के लिए
लेग स्टंप पर यार्कर, मिडविकेट की ओर खेला है, तेज गेंदबाजी देखने को मिल रही है
इस बार कैच हुआ है, कवर्स की ओर मारा है, आफ स्टंप पर फुल लेंथ गेंद, हाथ खोल कर मारा था शाट, जाना होगा बल्लेबाज को
स्लाट में गेंद, आफ स्टंप की लाइन, लांग आफ की ओर ऊंचा मारा है, फील्डर गेंद के नीचे नहीं आ पाए, कैच छूटा है
मिडिल स्टंप पर फुल लेंथ गेंद, सीधा खेला है, तेजी से दो रन दौड़े
लैप शाट स्कूप खेलने की कोशिश, फाइन लेग की दिशा में मोड़ा गेंद को चार रन के लिए गई,लेग स्टंप की लाइन, गुड लेंथ पर थी गेंद
लेग स्टंप पर अच्छी यार्कर, लांग आन की ओर खेला है
कट किया है प्वाईंट की दिशा में, चार रन गए, फील्डर ने डाईव लगाई, आफ स्टंप के बाहर की लाइन , रूम दिया
आफ स्टंप पर फुल लेंथ, लांग आफ की ओर धकेला है
स्क्वेयर लेग की ओऱ मोड़ा है, आफ स्टंप की लाइन गुड लेंथ पर
फुल टास गेंद, मिडिल स्टंप पर, लांग आन की दिशा में खेला है, लेकिन फील्डर से फील्ड नहीं हुई, चार रन मिले
यार्कर गेंद, मिडिल स्टंप पर, लांग आऩ की दिशा में खेला है, टप्पे पर खेला बल्लेबाज ने
मिड विकेट की ओर मारा है छक्का, पुल किया है छोटी गेंद, हवा में उंची गई गेंद, बेहतरीन छक्का
ओवर 20 • SRH 137/6
DC की 7 रन से जीत