ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद और उसे प्वाइंट के ऊपर से खेल दिया और लखनऊ की गाड़ी जीत की पटरी पर लौट चुकी है
CSK vs LSG, 34th Match at Lucknow, आईपीएल, Apr 19 2024 - मैच का परिणाम
चलिए आज के लिए बस इतना ही। अब हमें दीजिए इजाज़त
केएल राहुल को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है
केएल राहुल : जिस तरह से हमने गेंदबाजी की थी मुझे लगता है कि मैं 160 के स्कोर तक संतुष्ट रहता लेकिन जैसा कि आप जानते हैं एमएस धोनी के आने से गेंदबाजों पर कैसा दबाव बनता है। चेन्नई ने हमारे अनुमान से पंद्रह बीस रन ज्यादा बनाए थे। हालांकि मैं कमोबेश गेंदबाजी से संतुष्ट था। इसमें प्रमुख रूप से गेंदबाजों का ही रोल है क्योंकि मैं सिर्फ उन्हें बता सकता हूं अंत में गेंदबाजी उन्हें ही करनी है। चेन्नई में चेन्नई के ख़िलाफ़ खेलने का अलग दबाव होता है। आज भी मिनी चेन्नई जैसा ही माहौल था और मैंने अपने साथी खिलाड़ियों से इस ज्यादा बड़े माहौल के लिए तैयार रहने के लिए भी कहा है। अगले कुछ दिनों में चेन्नई के ख़िलाफ़ दोबारा खेलने के लिए उत्सुक हूं।
ऋतुराज गायकवाड़ : हमने पारी को अच्छा फिनिश किया। हालांकि पावरप्ले के बाद हमने लगातार विकेट गंवाए। दूसरी पारी में ओस भी आई और मुझे लगता है कि हम दस पंद्रह रन पीछे रह गए।
11.18 pm एक समय ऐसा लग रहा था कि लखनऊ के लिए हज लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। लेकिन राहुल और डिकॉक ने जब बल्लेबाज़ी शुरू की तब पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल लगने लगी। ओस भी बाद में आ गई थी, जिससे बल्लेबाजों को और आसानी हो गई। हालांकि चेन्नई के गेंदबाजों की ओर से भी प्रतिस्पर्धा देखने को नहीं मिली और लखनऊ को एक बड़ी जीत मिल गई।
ऑफ स्टंप के बाहर हाई फुल टॉस और गेंद एक टप्पा में धोनी के दाहिने पैड्स से लगकर उनकी लेग साइड में गई, नो बॉल करार दिया अंपायर ने, सीएसके ने रिव्यू लिया इस फैसले के खिलाफ, गेंद पूरन की कमर से 24 सेमी ऊपर थी
ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को लेग स्टंप की लाइन से पंच किया लॉन्ग ऑन पर
ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ़ गुड लेंथ गेंद को कवर के ऊपर से खेला और एक टप्पा में गेंद गई फील्डर के पास
ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद धीमी गति की, पुल का प्रयास लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर एक टप्पा में धोनी के पास गई
फिर से वैसे ही गेंद और धोनी ने अपनी दाईं ओर मूव करते हुए गेंद को लपका लेकिन वाइड ही करार दी जाएगी ये गेंद भी
ऑफ स्टंप के काफी बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद और उसे जाने दिया कीपर की दिशा
में
छठे स्टंप की लाइन में एंगल के साथ फुलर गेंद थी, और उसे शरीर के दूर से ड्राइव किया और डीप कवर में रिज़वी ने दौड़कर लगाकर गोता लगाया दाईं तरफ और गेंद को नहीं रोक पाई
फुल टॉस गेंद को ऑन साइड में खेला
मिडिल और लेग में फुलर गेंद को डीप मिड विकेट पर खेला
मिडिल और लेग में यॉर्कर गेंद और वह पैड पर लगी, एलबीडब्ल्यू की ज़ोरदार अपील, सब धोनी की ओर देखने लगे और उन्होंने मुस्कुराते हुए ऋतुराज की ओर इशारा किया, हालांकि रिव्यू ले लिया गया है, मिडिल और लेग में थी गेंद धोनी भी शायद समझ रहे थे कि गेंद लेग स्टंप को मिस करती, तभी उन्होंने सीधा रिव्यू के लिए नहीं कहा, लीजिए गेंद पिच ही लेग स्टंप के बाहर की थी
शॉर्ट थर्ड और शॉर्ट फाइन
ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुलर गेंद को डीप कवर प्वाइंट पर खेला
लेग स्टंप पर बैक ऑफ़ लेंथ गेंद और पैड से लगकर लेग साइड में गई शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में
मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ गेंद को लेग साइड में खेला
बेहतरीन कैच जडेजा का प्वाइंट पर, एक हाथ से कैच लपका है, ऑफ स्टंप की बाईं ओर से सिर्फ दिशा दिखाई थी और जडेजा ने गोता लगाकर गेंद को लपका एक हाथ से, टीवी अंपायर फेयर कैच चेक कर रहे हैं, जडेजा बाएं हाथ से गेंद को लपककर नीचे गिर गए थे, लेकिन अंपायर देख नहीं पा रहे हैं जडेजा के दोनों हाथों को लेकिन प्रतीत होता है कि गेंद जडेजा ने क्लीन कैच पकड़ा है क्योंकि ऐसा कोई फुटेज नहीं है जो यह शंका पैदा करे कि कैच क्लीन नहीं है
ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को डीप बैकवर्ड पॉइंट पर खेला
औपचारिकता ही बाकी रह गई है, ऑफ़ स्टंप के बाहर फुलर गेंद को और उसे डीप कवर की दिशा दिखाई
शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया लेग साइड में
ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की बैक ऑफ लेंथ गेंद पर बीट हुए
पैरों पर फुलर गेंद और उसे शॉर्ट फाइन के दाईं ओर से सिर्फ दिक्षाई दिखाई
1W | ||||
1W | ||||
1W | ||||
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ | |
टॉस | लखनऊ सुपर जायंट्स, पहले गेंदबाज़ी चुनी |
सीरीज़ | |
सत्र | 2024 |
प्लेयर ऑफ़ द मैच | |
खेल के घंटे (ग्राउंड टाइम) | 19.30 start, First Session 19.30-21.00, Interval 21.00-21.20, Second Session 21.20-22.50 |
मैच के दिन | 19 April 2024 - रात का मैच (20-ओवर का मैच) |
CSK प्लेयर रिप्लेसमेंट | इंपैक्ट प्लेयर: अंदर, बाहर (1st पारी, 11.1 ov) |
अंपायर्स | |
टीवी अंपायर | |
रिज़र्व अंपायर | |
मैच रेफ़री | |
अंक | लखनऊ सुपर जायंट्स 2, चेन्नई सुपर किंग्स 0 |
ओवर 19 • LSG 180/2
LSG की 8 विकेट से जीत, 6 गेंद बाकी