राउंड द विकेट से डाली धीमी ऑफ ब्रेक गेंद, छोटी लेंथ पर, थर्डमैन पर खेल दिया, रिवर्स स्वीप के सहारे चौका बटोरा और अपनी टीम को पहुंचाया प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर, कोलकाता की दमदार जीत और मुंबई की चिंताजनक हार
MI vs KKR, 34वां मैच at Abu Dhabi, IPL, Sep 23 2021 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
9:52 pm इसी के साथ आईपीएल 2021 का एक और मैच हुआ समाप्त। दिन की शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स छठे पायदान पर थी लेकिन इस जीत के साथ वह चौथे नंबर पर जा पहुंचे हैं। रोमांच का कारवां रुकेगा नहीं। कल फिर मिलेंगे हम आपसे गुरु बनाम शिष्य की लढ़ाई में जहां आमने सामने होंगे आरसीबी और सीएसके। तब तक के लिए अफ़्ज़ल और सैयद की जोड़ी को दीजिए इजाज़त। शुभ रात्रि।
जाने से पहले आप को बता दे कि कल भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेगी अपना दूसरा वनडे मैच जो भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा। उस मैच की हिंदी गेंद दर गेंद कॉमेंट्री के लिए आप जुड़ सकते हैं हमारे साथ ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी पर।
सुनील नारायण, प्लेयर ऑफ़ द मैच: सीपीएल में मैंने अच्छा क्रिकेट खेला था, साथ ही द हंड्रेड में। मुझे इस नए एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करने में थोड़ा समय लगा पर मैं धीरे-धीरे बेहतर होता जा रहा हूं। रोहित को किसी भी प्रारूप में आउट करना बड़ी बात हैं और मुंबई के ख़िलाफ़ उन्हें आउट करना मुझे पसंद हैं। वरुण सवाल पुछते रहते हैं और सीखने का प्रयास करते हैं। आज विकेट पहले मैच से थोड़ी फ्लैट थी और स्पिनरों के लिए ज़्यादा मदद नहीं थी। जो टीम चाहेगी, मैं वह करूंगा। फिर चाहे वह बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी।
ओएन मॉर्गन, कप्तान, कोलकाता नाइट राइडर्स: जबसे मैक्कलम ने हमारी कमान संभाली है, हमने रोमांचक क्रिकेट खेलना शुरू किया है। हमारे कोच हमसे ऐसे ही अंदाज़ की उम्मीद करते हैं। हम अय्यर को छुपा नहीं रहे थे बस उन्हें प्लेइंग-XI में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। हमने उन्हें वॉर्म अप मैच में खेलते हुए देखा और मैक्कलम उन्हें बहुत आत्मविश्वास देते हैं। नारायण काफ़ी लंबे समय से इस टीम का हिस्सा हैं और वरुण नए-नए आए हैं। वह दोनों एक दूसरे से सीख रहे हैं। पिछले दोनों मैचों की तरह हम आगे भी अच्छा खेल खेलते रहेंगे।
Mustafa Moudi : "MI यह मैच सिर्फ रोहित शर्मा की वजह से हरी है. रोहित ने 24 की इकॉनमी रेट से रन लुटाये है जबकि 8 से ज़्यादा इकॉनमी रेट किसी को नहीं रखनी थी :P" हाहाहा, मुझे आपका हास्य-विनोद पसंद आया
रोहित शर्मा, कप्तान, मुंबई इंडियंस: हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन दूसरे भाग में हम अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। वह बल्लेबाज़ी के लिए एक अच्छी पिच थी। हमने गेंद से अच्छा काम नहीं किया। ऐसी चीज़ें होती रहती है पर हमें अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। क्रिकेट का मूल नियम है कि आप अपनी शुरुआत को एक बड़े स्कोर में ले जाए। हमने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और छोटी-छोटी साझेदारियां नहीं निभाई। यह दो मैचों से होता आया है और हमें इस पर काम करना होगा। हां, हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की, अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की पर हम अगले मैच में बेहतर होते जाएंगे। अंक तालिका हमेशा आपके दिमाग में घूमती रहती है। हमने पहले भी इस लीग में वापसी की हैं और आगे भी करेंगे। (अपनी चोट के बारे में) मैं ठीक हूं।
9:28 pm अपने बहादुर खेल के साथ कोलकाता के नाइट राइडर्स ने पूरी की एक दमदार जीत। 156 रनों का पीछा करते हुए गिल और युवा वेंकटेश अय्यर ने टीम को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। भले ही गिल जल्दी आउट हो गए, त्रिपाठी ने अय्यर का बख़ूबी साथ निभाया और 10 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अय्यर ने अपनी दूसरी ही पारी में आईपीएल में अपना पहला पचाया पूरा किया। अय्यर और मॉर्गन भले ही अपनी विकेट गंवा बैठे, त्रिपाठी ने अंत तक क्रीज़ पर खड़े रहकर टीम को जीत दिलाई।
स्कोर हुए बराबर, कोलकाता जीत से मात्र एक रन दूर। रोहित गेंदबाज़ी पर
फुल गेंद को कमाल का स्ट्रेट ड्राइव लगाया, तीर की तरह सीधा शॉट, मिडिल स्टंप की गेंद को सीधे बल्ले से खेला था
ऑफ कटर गेंद, गुड लेंथ और लाइन ऑफ स्टंप से बाहर, इंतज़ार किया गेंद का और दिशा दिखा दी, प्वाइंट के दायीं ओर से थर्डमैन के पास, एक रन के लिए
लेंथ गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर, आडे़ बल्ले से खेला, लांग ऑन पर, सिंगल के लिए
दिशाहीन गेंद, पैरों पर शॉर्ट ऑफ लेंथ, रूम नहीं देना चाहते थे लेकिन इस बार लेग स्टंप से बाहर चले गए, शरीर को बचाया और थाई पैड के सहारे फाइन लेग पर चौका लगाया, अंदरूनी किनारा लगा था बल्ले का
हल्के हाथों से प्वाइंट की ओर खेला लेंथ गेंद को, कोण के साथ अंदर आई थी ओवर द विकेट से, बैकफुट से खेला
शॉर्ट पिच गेंद डाली, सिर के पास, और फंसाया बूम बूम बुमराह ने, गेंद पर से नज़र हटाई थी और डीप स्क्वेयर लेग पर बोल्ट को कैच प्रैक्टिस दी, केकेआर को लगा तीसरा झटका और बुमराह को मिली तीसरी सफलता
6 ओवर, 9 रन, क्या इस ओवर में होगा मैच ख़त्म? जसप्रीत बुमराह आए हैं गेंदबाज़ी पर, हम कुछ तकनीकी ख़राबी से जूझ रहे हैं
शॉर्ट गेंद, मिडिल और लेग स्टंप पर, इस बार रूम नहीं मिला इसलिए पुल शॉट खेला मिडविकेट के फील्डर के पास, दायीं या बायीं ओर खेलते तो दो रन मिलते
स्लिप हटी
फ्रंटफुट से पंच किया, आगे की गेंद को ऑफ स्टंप से, लेकिन सीधे एक्स्ट्रा कवर पर तैनात कप्तान रोहित के पास
छोटी गेंद के लिए तैयार थे इस बार, ऑफ स्टंप के बाहर से पुल किया, डीप स्क्वेयर लेग की ओर, जमीन के सहारे गई गेंद और मिला एक रन
ऑफ कटर गेंद, धीमी गति की, आने दिया अपने पास और हल्के हाथों से खेला प्वाइंट की दिशा में
आगे निकलकर बल्ला चलाया, मिडविकेट पर छक्का लगाना चाहते थे, अंदरूनी किनारा लगा बल्ले का और गेंद पिच पर रुक गई, पटकी हुई गेंद ऑफ स्टंप पर
एक स्लिप मौजूद
रचनात्मक अंदाज से खेला, मिडिल स्टंप पर अंदर आ रही लेंथ गेंद को, रैंप किया, जमीन के सहारे थर्ड मैन की दिशा में
जीत से बस 11 रन दूर कोलकाता, गेंदबाज़ी पर मिल्न, ओवर द विकेट से
गेंद गई हवाई यात्रा पर और देकर जाएगी आधा दर्जन रन, गुगली तो थी लेकिन लेंथ शॉर्ट, तेजी से पीछे गए और डीप मिडविकेट के ऊपर से दे मारा, मैजिकल मॉर्गन, मिडिल स्टंप से खेला था वह शॉट
गुगली गेंद, फ्लाइटेड,सीधे बल्ले से राहुल की ओर खेला
लेग स्लिप तैनात मॉर्गन के लिए
कैच इट की मांग लेकिन गेंद डीप मिडविकेट पर खड़े क्रुणाल के आगे गिरी, शॉर्ट आर्म पुल लगाया ऑफ स्टंप से, छोटी गेंद पर मिला सिंगल
कदमों का किया था इस्तेमाल, पांचवें स्टंप से बाहर निकल रही लेंथ गेंद को एक्स्ट्रा कवर की दिशा में चौके के लिए भेजना चाहते थे, बाहरी किनारा लेकर गेंद गई कीपर और शॉर्ट थर्ड के बीच से, पीछे जाकर इशान ने गेंद को रोकने का प्रयास किया लेकिन उनका पैर बाउंड्री को लग गया था, गरिबी में आटा गीला
फिर एक बार वैसा ही शॉट मारना चाहते थे, लाइन ऑफ स्टंप से बाहर थी, चूके, लेग ब्रेक थी
एक बार फिर गेंद गई हवा में और राहुल ने उसे भेजा डीप मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर, ऑफ स्टंप से घसीटा, लेग ब्रेक गेंद को स्लॉग स्वीप किया और कहा - राहुल, नाम तो सुना होगा
विकेट लेने के लिए बुमराह को बुलाया था और उन्होंने विकेट दिलाई, अब चाहर
ऑफ कटर गेंद, लेग स्टंप पर, गुड लेंथ से उसे रोकना चाहते थे, बाहरी किनारा लेकर गेंद हवा में उठी लेकिन बुमराह के आगे गिर गई, बच गए कप्तान
ओवर 16 • KKR 159/3
KKR की 7 विकेट से जीत, 29 गेंद बाकी