यास्तिका का पदार्पण, पेरी की परेशानी : भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ से उभरे कई सवाल
दोनों पक्षों ने डेथ ओवरों में अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार किया लेकिन फ़ील्डिंग की ग़लतियों से ग्रस्त थे
यास्तिका भाटिया ने अपनी तीसरी ही वनडे पारी में अर्धशतक बनाया • Getty Images
दूसरे वनडे मैच में 275 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लानिंग ने ब्रॉडकास्टर को बताया की उनकी टीम के बल्लेबाज़ आख़िर के 10 ओवर में नौ रन प्रति ओवर का रन रेट बरक़रार रखना चाहते थे। 2017 के बाद से 41वें और 50वें ओवर के बीच ऑस्ट्रेलिया की औसत रही है 7.24 की।
अपनी तीसरे ही वनडे पारी में 50 का आंकड़ा पार करने के दो गेंद बाद बाएं हाथ की बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया ने ऐनाबेल सदरलैंड की एक बैक ऑफ़ लेंथ गेंद को शफ़ल करके स्क्वेयर लेग की ओर चौके के लिए भेजा। 23 वर्षीय यास्तिका ने अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में अभ्यास मैच में 42 गेंदों पर 41 बनाने के बाद क्रमश: 34, 3 और 64 के स्कोर्स में आत्मविश्वास, धैर्य और परिपक्वता दर्शाई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शूट और टायला व्लेमिंक की ग़ैरमौजूदगी में नई गेंद की ज़िम्मेदारी एलिस पेरी को मिली। 2020 टी20 विश्व कप में हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के बाद पहली बार पेरी नई गेंद संभाल रही थी। लेकिन नियंत्रण के आभाव के चलते उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया। साथ ही इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 87 अतिरिक्त रन दिए जिनमें 67 वाइड में पेरी ने 26 रन वाइड के ज़रिये दिए। उनकी गेंदों में अच्छी गति थी और पहले वनडे में उन्होंने मिताली राज के हेलमेट पर भी गेंद दे मारी थी। लेकिन शेफ़ाली वर्मा और स्मृति मांधना की लेफ़्ट-राइट जोड़ी के ख़िलाफ़ उनकी दिशा भटकती नज़र आई। फलस्वरूप ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले में दोनों छोर से भारत पर दबाव नहीं बना पाया।
भारतीय महिलाओं ने इस वर्ष फ़ील्डिंग में हर तरह के प्रदर्शन किए हैं। चाहे वो इंग्लैंड में हरलीन देओल का अविश्वसनीय कैच हो या फिर आसान से मौक़ों को इस सीरीज़ में छोड़ना। शेफ़ाली अकसर यह दिखा देती हैं कि क्यों उन्हें मैदान पर छुपाने की ज़रूरत पड़ती है। ऋचा घोष ने बल्लेबाज़ी में ज़रूर इस टीम में एक नई ऊर्जा का संचार किया है लेकिन बतौर विकेटकीपर उन्होंने काफ़ी ग़लतियां की। दूसरे वनडे के निर्णायक आख़िरी ओवर में उन्होंने ओवरथ्रो पर एक रन विपक्ष को दिया और अगले मुक़ाबले में एक आसान कैच छोड़ा। कुल मिलकर आख़िर के दो मैचों में भारत ने सात कैच टपकाए।
ऑन्नेशा घोष (@ghosh_annesha) ESPNcricinfo में सब ए़डिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर असेस्टिंट एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है।