मैच (24)
IND vs SA (1)
NZ vs WI (1)
The Ashes (1)
BAN vs IRE (1)
WBBL (3)
Sheffield Shield (3)
ENG vs ENG Lions (1)
Asia Cup Rising Stars (2)
Abu Dhabi T10 (6)
NPL (3)
Tri-Series U19 (IND) (1)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
ख़बरें

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के लिए शाकिब उपलब्ध नहीं

शाकिब की जगह पर बांग्लादेश की टीम में हसन मुराद को शामिल किया गया है

Shakib Al Hasan's fans show their support for the cricketer outside the Shere Bangla Stadium, Dhaka, October 18, 2024

शेरे ए बांग्ला स्टेडियम के सामने शाकिब अल हसन के फ़ैंस अपना समर्थन जताते हुए  •  ESPNcricinfo Ltd

शाकिब अल हसन के शानदार टेस्ट करियर का अंत जल्दी ही हो सकता है। जब बांग्लादेश की टीम भारत में टेस्ट सीरीज़ खेल रही थी, तब यह ख़बर आई थी कि साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ शाकिब की आख़िरी टेस्ट सीरीज़ होगी लेकिन अब शाकिब ने घरेलू टेस्ट के लिए खु़द को अनुपलब्ध बताया है।
वह इस सप्ताह की शुरुआत में न्यूयॉर्क से यात्रा करते समय ढाका नहीं पहुंच पाए। शाकिब की जगह अनकैप्ड बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद को 21 अक्तूबर से ढाका में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है, जिसे शाकिब का अंतिम टेस्ट माना जा रहा था।
शाकिब न्यूयॉर्क से ढाका की यात्रा कर रहे थे। बुधवार को दुबई में ट्रांज़िट के दौरान प्रतीक्षा करने को कहा गया। उन्होंने ढाका में अपने ख़िलाफ़ हो रहे विरोध प्रदर्शनों और राजनीतिक अशांति के कारण घर लौटने में अनिश्चितता जताई थी।
शाकिब अगस्त की शुरुआत में अवामी लीग की सरकार के गिरने के बाद से बांग्लादेश में अपने घर नहीं लौट पाए हैं। शाकिब अवामी लीग के सांसद भी हैं, उस समय कनाडा में ग्लोबल T20 कनाडा के लिए थे और तब से अपने देश नहीं लौट पाए हैं। उसके बाद वह पाकिस्तान गए, जहां बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ जीती, फिर यूके गए जहां उन्होंने सितंबर में सरी के लिए एक प्रथम श्रेणी मैच खेला, और फिर भारत में दो टेस्ट मैच खेलने गए। घर लौटने में असमर्थ होने के कारण वह न्यूयॉर्क चले गए जहां वह वर्तमान में रह रहे हैं। शाकिब का नाम उन 147 लोगों में शामिल है, जिन पर अशांति के दौरान एक हत्या के लिए FIR दर्ज किया गया था।
23 वर्षीय हसन मुराद ने 2021 में अपने डेब्यू के बाद से 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 136 विकेट लिए हैं, और उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में दो T20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।
बीसीबी की राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष गाज़ी अशरफ़ हुसैन ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, "हमें सूचित किया गया है कि शाकिब पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वह अपने टेस्ट करियर के अंतिम दौर में हैं, लेकिन उनके अनुभव का हमारे पास अभी भी बैट और बॉल दोनों में उनकी क्षमता का कोई विकल्प नहीं है।
"हालांकि हसन मुराद ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह हमारी गेंदबाज़ी में संतुलन लाएंगे। हमें विश्वास है कि वह इस स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।"
बांग्लादेश और साउथ अफ़्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 29 अक्तूबर से चट्टोग्राम में खेला जाएगा।