मैच (10)
ENG vs SA (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL (2)
UAE Tri-Series (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
Vitality Blast Men (1)
ZIM vs SL (1)
BAN vs NL (1)
ख़बरें

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली हुए कोरोना पॉज़िटिव

रविवार को हुआ था बुख़ार, सोमवार को रिपोर्ट आई सकारात्मक

Sourav Ganguly arrives for an IPL 2021 match, Dubai, September 22, 2021

गांगुली को जनवरी में भी हृदय की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था  •  BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। रविवार को उन्हें हल्का बुख़ार था, इसके बाद टेस्ट होने पर वह कोरोना संक्रमित पाए गए। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर सोमवार शाम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गांगुली के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनका हाल स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। गांगुली को मेडिकल टीम ने उनकी पूर्व के स्वास्थ्य को देखते हुए होम आइसोलेशन की बजाय अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, इसलिए उन्हें सोमवार शाम को भर्ती कराया गया।
इस साल जनवरी में उन्हें सीने में दर्द के कारण दो बार अस्पताल जाना पड़ा था। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें दो बार एंजियोप्लास्टी से गुज़रना पड़ा था। उनके हृदय में दो कृत्रिम नली (स्टेंट्स) भी लगाए गए हैं।