मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
फ़ीचर्स

अपने पहले चैंपियंस ट्रॉफ़ी में छाप छोड़ने उतरेगा अफ़ग़ानिस्तान

पाकिस्तानी पिचों पर राशिद और नबी की अगुवाई में अफ़ग़ानी स्पिनर्स ख़तरनाक साबित हो सकते हैं

Rashid Khan celebrates Yasir Ali's wicket with Mohammad Nabi, Bangladesh vs Afghanistan, 3rd ODI, Chattogram, February 28, 2022

अफ़ग़ानिस्तानी स्पिनरों का जवाब किस टीम के पास है?  •  AFP/Getty Images

टीम की ताक़त और कमज़ोरी?

2023 वनडे विश्व कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड को चौंकाने के बाद 2024 T20 विश्व कप के सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने वाली अफ़ग़ानिस्तानी टीम एक बार फिर से एक विश्वस्तरीय ICC टूर्नामेंट में चमकने को तैयार है। वे इस बार भी सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं और यह हम नहीं उनके हालिया आंकड़े कहते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के अपने तीनों ग्रुप मैच कराची और लाहौर में खेलने हैं, जहां स्पिन गेंदबाज़ी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। भले ही अफ़ग़ानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर एएम ग़ज़नफ़र चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनके पास अभी भी राशिद ख़ान और मोहम्मद नबी जैसे अनुभवी जबकि नूर अहमद और नांगेलिया ख़रोटे जैसे युवा स्पिनर्स हैं, जो पाकिस्तानी पिचों पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
हालांकि अफ़ग़ानिस्तान का मध्यक्रम उनकी कमज़ोर कड़ी है, जिसके कारण रहमानउल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम ज़ादरान की सलामी जोड़ी पर दबाव रहेगा।

शेड्यूल

21 फ़रवरी - अफ़ग़ानिस्तान बनाम साउथ अफ़्रीका, कराची
26 फ़रवरी - अफ़ग़ानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
28 फ़रवरी - अफ़ग़ानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

संभावित एकादश

1 इब्राहिम ज़ादरान, 2 रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), 3 रहमत शाह, 4 हशमतउल्लाह शाहिदी (कप्तान), 5 अज़मतउल्लाह ओमरज़ई, 6 गुलबदीन नईब, 7 मोहम्मद नबी, 8 राशिद ख़ान, 9 नूर अहमद, 10 नवीद ज़ादरान, 11 फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी,
शेष सदस्य: सेदिक़उल्लाह अटल, इकराम अलीखिल, फ़रीद अहमद, नांगेलिया ख़रोटे

इन पर रहेगी नज़र

मोहम्मद नबी 40 की उम्र में चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बनेंगे। वह इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, इसलिए वह अपने आख़िरी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। अप्रैल 2009 में जबसे अफ़ग़ानिस्तान ने वनडे क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से अब तक नबी ने पांच मैच छोड़कर अफ़ग़ानिस्तान के बाक़ी सभी 175 मैच खेले हैं। पूर्व अफ़ग़ानिस्तानी कप्तान के नाम अफ़ग़ानिस्तान के लिए दूसरा सर्वाधिक वनडे रन और दूसरा सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड दर्ज है।

हालिया वनडे फ़ॉर्म

2023 वनडे विश्व कप के बाद से अफ़ग़ानिस्तान ने पांच में से चार वनडे सीरीज़ जीता है, जिसमें साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ UAE में 2-1 की जीत भी शामिल है।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी का इतिहास

यह अफ़ग़ानिस्तान का पहला चैंपियंस ट्रॉफ़ी होगा।

नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं