मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

भारत के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा का इस्तीफ़ा

वह एक टीवी न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में बीसीसीआई और चयन को लेकर कई 'विवादित बोल' बोलते पाए गए थे

India's chairman of selectors Chetan Sharma strikes a pose, India vs England, 2nd Test, Chennai, 4th day, February 16, 2021

चेतन शर्मा एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में आकर विवादों में आए थे  •  BCCI

भारतीय सीनियर पुरूष टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने एक न्यूज़ चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में आने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।
14 फ़रवरी को एक भारतीय न्यूज़ टीवी चैनल ने चेतन शर्मा से जुड़े कई वीडियो फ़ुटेज़ जारी किए थे, जिसमें वह चयन को लेकर कई तरह के खुलासे करते नज़र आ रहे हैं। इसमें विराट कोहली और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच तथाकथित विवाद, जसप्रीत बुमराह की चोट, युवा खिलाड़ियों के चयन और फ़िटनेस टेस्ट पास करने के लिए खिलाड़ियों द्वारा अपनाए जा रहे अवैध तरीक़े की बात चेतन कर रहे थे।
इससे पहले जनवरी में ही चेतन को बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता के रूप में पुनः नियुक्त किया था। वह लगातार दूसरी बार मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त हुए थे। चेतन के बाहर होने के बाद चयन समिति में अब सलिल अंकोला, शिवसुंदर दार, सुब्रतो बनर्जी और एस शरत बचे हुए हैं।