के एल राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे
कोच राहुल द्रविड़ ने की पुष्टि कि राहुल फ़िलहाल श्रीलंका नहीं जाएंगे
शशांक किशोर
29-Aug-2023
पाकिस्तान और नेपाल के ख़िलाफ़ ग्रुप मैचों में नहीं खेलेंगे राहुल • Getty Images
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ के एल राहुल एशिया कप के पहले दो मुक़ाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान और नेपाल के विरूद्ध ग्रुप मुक़ाबलों में नहीं खेलेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल अब पहले से बेहतर कर रहे हैं, लेकिन अभी भी वह मैच में उतरने के लिए पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं।
संबंधित
क्या इशान के लिए रोहित या गिल को बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे आना होगा?
सौरव गांगुली : विराट कोहली, श्रेयस अय्यर या के एल राहुल नंबर 4 पर खेल सकते हैं
के एल राहुल पूरी तरह से फ़िट नहीं है तो फिर वह एशिया कप में क्यों चयनित हुए?
एशिया कप से पहले भारतीय टीम का कैंप, के एल राहुल पर ख़ास नज़र
आंकड़े झूठ नहीं बोलते : डेथ ओवर्स में रउफ़ का क़हर, नेपाल के लिए लामिछाने का हुनर
उन्होंने कहा, "के एल का यह सप्ताह बहुत अच्छा गुजरा। वह पहले के मुक़ाबले बेहतर कर रहे हैं, लेकिन कैंडी में होने वाले पहले दो मुक़ाबलों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। एनसीए अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी करेगा। 4 सितंबर को हम उनके फ़िटनेस का फिर से आकलन करेंगे। हालांकि अभी वह बेहतर नज़र आ रहे हैं।"
एशिया कप दल की घोषणा करते वक़्त भी मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने बताया था कि राहुल को अभी भी मैच फ़िटनेस प्राप्त करने में समय है। वह आईपीएल 2023 में लगी जांध की चोट से उबर रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि एनसीए राहुल की बल्लेबाज़ी फ़िटनेस से तो संतुष्ट है लेकिन उनके 50 ओवर विकेटकीपिंग करने पर अब भी प्रश्न चिन्ह हैं। कहा जा रहा है कि अलूर में लगे कैंप के दौरान एक अभ्यास मैच के बाद राहुल ने पीठ दर्द की शिकायत की। फ़िलहाल भारत के पास विकेटकीपिंग विकल्प के रूप में इशान किशन और संजू सैमसन एशिया कप दल में मौजूद हैं।
इससे पहले मंगलवार को राहुल ने 35 मिनट तक बल्लेबाज़ी का लंबा अभ्यास किया। उन्होंने स्पिनर्स के विरूद्ध शुरुआत की और अच्छी लय में दिखें। उन्होंने लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की गेंदों पर आगे बढ़कर स्पिन के विरूद्ध शॉट लगाए। इसके बाद उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनरों आर साई किशोर और मानव सुथार के विरूद्ध स्वीप शॉट का भी अभ्यास किया। इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा का भी नई गेंद से सामना किया। इसके बाद उन्होंने थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट का भी सामना किया। वह बाउंसर को झुककर डक करते हुए भी नज़र आए। इसके बाद उन्होंने कोच द्रविड़ और विराट कोहली से बात भी की।
इससे पहल उन्होंने सोमवार को विकेटकीपिंग का भी अभ्यास किया था। ख़ासकर वह स्पिन के विरूद्ध बेहद चपल नज़र आए थे। हालांकि यह बहुत छोटा अभ्यास था। वह ऋषभ पंत के साथ भी बात करते नज़र आए थे, जो कि अपने रिहैबलिटेशन के कारण बेंगलुरू में ही हैं।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं