मैच (8)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (1)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

क्या इशान के लिए रोहित या गिल को बल्लेबाज़ी क्रम में नीचे आना होगा?

जानिए रवि शास्त्री, एमएसके प्रसाद और संदीप पाटिल की राय

Ishan Kishan chats with Rohit Sharma as Mohammed Shami looks on, The Oval, June 5, 2023

Ishan Kishan chats with Rohit Sharma as Mohammed Shami looks on  •  Associated Press

अगर के एल राहुल एशिया कप के लिए फ़िट नहीं होते हैं तो क्या इशान किशन उनकी जगह भर पाएंगे? इस सप्ताह के अंत में जब भारतीय चयनकर्ता एशिया कप के लिए टीम चुनने बैठेंगे तो उनके दिमाग़ में सबसे बड़ा सवाल यही होगा।

इशान ने अपने 694 वनडे रनों में से 425 रन शीर्ष क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए बनाए हैं। ये रन 125 के स्ट्राइक रेट और 70.93 की औसत से आए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।

आंकड़े कहते हैं कि इशान शीर्ष क्रम में ही फ़िट बैठते हैं, लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल के होते हुए यह संभव होता नहीं दिख रहा।

तो फिर किशन को कहां बल्लेबाज़ी करना चाहिए?

रवि शास्त्री की माने तो किशन को सलामी बल्लेबाज़ी ही करना चाहिए, जबकि रोहित, विराट कोहली और शुभमन 2, 3 और 4 पर अपना स्थान रोटेट कर सकते हैं।

शास्त्री की ही तरह पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का भी मानना है कि किशन को ऊपर बल्लेबाज़ी के लिए आना चाहिए, भले ही इसके लिए कप्तान रोहित को ही नीचे उतरना पड़े।

उन्होंने कहा, "यह बहुत कठिन सवाल है। अगर शुभमन और रोहित ओपन करते हैं तो किशन को कहां भेजा जाएगा? उन्होंने कुछ मैचों में 4 या 5 नंबर पर बल्लेबाज़ी की है, लेकिन वह सफल नहीं रहे हैं। वह शीर्ष क्रम में ही बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठा पाते हैं, इसलिए हमें उन्हें शीर्ष क्रम में ही फ़िट करना होगा। शायद रोहित और इशान का बाएं और दाएं हाथ का बल्लेबाज़ी क्रम भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। रोहित ने ऐसा पहले शिखर धवन के साथ किया है, जिनके साथ उनके नाम 18 शतकीय साझेदारियां हैं। धवन के जाने के बाद रोहित का फ़ॉर्म भी चिंता का विषय है।"

शास्त्री का भी मानना है कि शीर्ष क्रम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज़ रोहित और भारतीय टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, "हमने आंकड़े देखे हैं और आंकड़े झूठ नहीं बोलते हैं। मुझे लगता है कि शीर्ष क्रम में दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन भारत की मदद करेगा। अगर आप इशान को 5 या 6 पर रखते हैं तो बेकार है। वह नहीं जानता है कि उन्हें वहां कैसे बल्लेबाज़ी करनी है। वह उस क्रम पर दबाव में दिखते हैं। उनका दोहरा शतक भी शीर्ष क्रम पर आया है और वह वहां तेज़ी से रन बनाते हैं।"

हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ संदीप पाटिल इससे अलग राय रखते हैं। उनका मानना है कि मौज़ूदा बल्लेबाज़ी क्रम में छेड़छाड़ करना घातक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, "मैं तो शुभमन से ही ओपन कराऊंगा।"

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर दया सागर ने किया है।

Terms of Use  •  Privacy Policy  •  Your US State Privacy Rights  •  Children's Online Privacy Policy  •  Interest - Based Ads  •  Do Not Sell or Share My Personal Information  •  Feedback