टॉप 5 भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच : श्रीकांत का शतक, रोहित ने रचा इतिहास और बेंगलुरु में हलचल
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय सरज़मीं पर कुछ ज़बरदस्त मैच खेले हैं
2013 में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बेंगलुरु में दोहरा शतक जड़ा • BCCI
इससे पहले हम आपको इन दोनों के बीच में विश्व कप के सभी यादगार मैचों के बारे में बता चुके हैं और साथ ही भारतीय क्रिकेट इतिहास में सभी विश्व कप फाइनलों का जायज़ा भी ले चुके हैं।
आज थोड़ा ट्रैक बदलते हुए आईए नज़र डालते हैं भारतीय सरज़मीं पर खेले गए सबसे बेहतरीन भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचों पर। रिकॉर्ड के लिए आपको बता दें कि भारत में खेले गए 71 मुक़ाबलों में 66 मैचों में नतीजे निकले हैं और हेड-टु-हेड एक दम 33-33 पर टाई है।
5. पहली बार जीत का स्वाद (1986)
विश्व कप टॉप 5 : सचिन तेंदुलकर की स्टंपिंग, युवराज सिंह की हुंकार और अन्य भारत-ऑस्ट्रेलिया यादें
वानखेड़े में सिक्स, लॉर्ड्स में हार और जीत का आभास : विश्व कप फ़ाइनल में भारत की कहानी
आंकड़े झूठ नहीं बोलते: भारत को ज़ैम्पा-मार्श और ऑस्ट्रेलिया को विराट-शमी से बचना होगा
अप्रोच में बदलाव आया टीम इंडिया को विश्व कप में रास
उन दिनों दूसरी टीम को भी उतने ही ओवर मिलते थे और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। डेब्यू कर रहे रमन लांबा ने भी 53 गेंदों पर 64 रन बनाए और दोनों के बीच दूसरी विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 85 गेंदों पर आई। श्रीकांत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जीता और प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित हुए।
4. लोकल हीरोज़ का हैरतंगेज़ प्रदर्शन (1996)
टेलर ने अपने वनडे करियर का इकलौता शतक जड़ा और उन्हें स्टीव वॉ का अच्छा सहारा मिला, लेकिन प्रसाद की डेथ गेंदबाज़ी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया 215 रन ही बना पाया।
जवाब में ग्लेन मैक्ग्रा, डेमियन फ़्लेमिंग और जेसन गिलेस्पी ज़बरदस्त लय में दिखे। तेंदुलकर के सलामी जोड़ीदार सोमासुंदर 32 गेंदों पर 7 ही बना पाए और फिर कभी भारत के लिए नहीं खेले। लगातार विकेट गिरने के बावजूद तेंदुलकर ने 88 रन बनाए लेकिन फिर जब वह वॉ की गेंद पर पगबाधा हुए, तब भारत को आठ ओवर में 52 रन चाहिए थे और केवल दो विकेट बचे थे। यहां से श्रीनाथ और कुंबले ने ग़ज़ब की बल्लेबाज़ी की और बेंगलुरु क्राउड भी उनके समर्थन में जुट गया। श्रीनाथ ने 30 नाबाद बनाए और कुंबले भी 16 के साथ नॉट आउट रहे और भारत ने 48.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
3. एक 'विराट' पारी कैसे ना हो (2019)
2. टाइटन कप का एक और थ्रिलर (1996)
जवाब में टेलर (78 रन) और नंबर 6 पर खेल रहे माइकल स्लेटर (52 रन) के अलावा वॉ बंधुओं और माइकल बेवन ने चेज़ को जीवित रखा और आख़िर में ब्रैड हॉग भी टीम को जीत की राह पर रखते दिखे।
आख़िरी ओवर में एक विकेट हाथ में था और जीतने के लिए छह रन चाहिए थे। तेंदुलकर ने ज़िम्मेदारी ली और हॉग पर एक तेज़ सीम-अप गेंद से ओवर की शुरुआत की। ड्राइव के चक्कर में अंदरूनी किनारे से गेंद पैड पर लगकर छिटकी और हॉग दौड़ पड़े। विकेटकीपर नयन मोंगिया ने घटनाक्रम को परखा और अंडरआर्म थ्रो अपने कप्तान को भेजा, जिन्होंने बेल्स गिराते हुए भारत को एक ज़बरदस्त जीत दिला दी।
1. हिटमैन का जलवा (2013)
रोहित शर्मा इसी साल ओपनर बने थे और उन्होंने शिखर धवन के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। धवन के आउट होने के अगले ही ओवर में कोहली शून्य पर रन आउट हो गए लेकिन यहां से रोहित ने मैदान को अपना मंच बनाया। कुल 12 चौके और 16 छक्के उनके बल्ले से निकले और धोनी (62) के साथ उन्होंने आख़िर के पांच ओवर में 100 रन जोड़े। रोहित 209 रनों की पारी के साथ तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद तीसरे पुरुष बने जिन्होंने वनडे अंतर्राष्ट्रीय में दोहरा शतक लगाया हो और भारत ने 383 रन बनाए। जवाब में जेम्स फ़ॉकनर ने भी तेज़ शतक जड़ा लेकिन भारत 57 रन से मैच जीतने में सफल रहा।
देबायन सेन ESPNcricinfo में सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख हैं @debayansen