मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ टेस्ट में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचा भारत

रैंकिंग अपडेशन से इंग्लैंड को भी हुआ फ़ायदा

BCCI secretary Jay Shah watches as Sunil Gavaskar hands over the Border-Gavaskar Trophy to Rohit Sharma, India vs Australia, 4th Test, Ahmedabad, 5th day, March 13, 2023

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया को 21 से हराया था।  •  BCCI

भारत ने टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ शीर्ष रैंकिंग हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया पिछले 15 महीने से नंबर एक पर था। भारत के फ़िलहाल 121 रेटिंग अंक हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया 121 से 116 अंकों पर आ चुका है। ऐसा रैंकिंग में अपडेशन के कारण हुआ है, जिसमें घरेलू सीरीज़ जीत को कम और विदेशी सीरीज़ जीत को अधिक अंक दिए गए हैं। मई 2022 से भारत ने सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें चार में जीत, दो में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है।
इस अपडेट का इंग्लैंड को भी फ़ायदा हुआ है, क्योंकि इस अपडेट में मई 2020 से मई 2022 के मैचों के रैंकिंग अंकों को आधा कर दिया गया है। ऐसे में 2021-22 के ऐशेज़ में 4-0 की मिली हार का अधिक नुक़सान इंग्लिश टीम को नहीं हुआ है, वहीं ब्रेंडन मक्कलम और बेन स्टोक्स के आने के बाद तो इस टीम ने मई 2022 से 12 में से 10 टेस्ट जीते हैं। इससे पहले टीम को फ़रवरी 2021 से मई 2022 के बीच हुए 17 टेस्ट मैचों में से सिर्फ़ एक टेस्ट में जीत मिली थी। इंग्लैंड की टीम अब 114 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
हालांकि इसके बाद रैंकिंग में कुछ अधिक बदलाव नहीं हुआ है। साउथ अफ़्रीका की टीम 104 अंकों के साथ चौथे, जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम 100 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।