ख़बरें

अगले दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए चार कठिन विदेशी दौरे

वनडे मैचों की संख्या हुई बहुत कम, चार साल में सर्वाधिक 61 टी20 मैच

भारतीय टीम को अगले चार साल में दो बार साउथ अफ़्रीका का दौरा करना है  •  AFP/Getty Images

भारतीय टीम को अगले चार साल में दो बार साउथ अफ़्रीका का दौरा करना है  •  AFP/Getty Images

भारत को 2023-25 और 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए एक कठिन ड्रॉ मिला है। जहां 2023-25 के चक्र में भारत को साउथ अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ का दौरा करना है, वहीं 2025-27 चक्र में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका जाना होगा।
2023-25 के चक्र में भारत, बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड से घरेलू ज़मीन पर भिड़ेगा, जबकि 2025-27 के दौरान भारत की घरेलू विपक्षी टीमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका और वेस्टइंडीज़ होंगी।
अधिकतर टीमों को घर पर मज़बूत माना जाता है। ऐसे में साउथ अफ़्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से भिड़ने के कारण भारत के फ़ाइनल में पहुंचने का सफ़र मुश्किल हो सकता है।
वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2021-23 में 52.03 प्रतिशत अंकों के साथ भारत चौथे स्थान पर है। भारत को अब बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो विदेशी टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चार घरेलू टेस्ट खेलने हैं। इन मैचों में भारत के अच्छे प्रदर्शन से ही फ़ाइनल का रास्ता साफ़ होगा।
2023-25 और 2025-27 चक्र के लिए भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से पांच-पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, जो कि 1991-92 के बाद पहली बार होगा। अभी तक सिर्फ़ ऐशेज़ (इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया) और भारत-इंग्लैंड के बीच ही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ होती रही है।
2023-2027 एफ़टीपी के दौरान भारतीय टीम 61 द्विपक्षीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लेगी जबकि पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ की मेज़बानी भी करेगी। इस दौरान वेस्टइंडीज़ सर्वाधिक 73 द्विपक्षीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगा। नए एफ़टीपी में आईपीएल के लिए भी अलग से विंडो है।
हालांकि इस दौरान भारत सिर्फ़ 42 वनडे मैच खेलेगा। इससे कम इस चक्र में सिर्फ़ साउथ अफ़्रीका ही 39 वनडे मुक़ाबले खेलेगा। कोई भी वनडे सीरीज़ तीन मैच से अधिक नहीं होगी।

सिद्धार्थ मोंगा ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं