मैच (18)
SL vs IND (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
MLC (1)
TNPL (2)
One-Day Cup (1)
Women's Hundred (2)
Men's Hundred (2)
Canada T20 (4)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

भरत अरुण बने केकेआर के गेंदबाज़ी कोच

लंबे समय तक थे टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ़ का हिस्सा

Ravi Shastri finetunes the bowling plans with Bharat Arun

टीम इंडिया के मजबूत गेंदबाज़ी क्रम को बनाने का श्रेय अरुण को भी जाता है  •  BCCI

भारत के पूर्व गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण को आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का गेंदबाज़ी कोच बनाया गया है। वह 2022 सीज़न के लिए टीम से जुड़ेंगे।
इसकी घोषणा करते हुए केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने कहा, "हम इस नियुक्ति को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वह टीम में अनुभव का खज़ाना लेकर आएंगे और केकेआर के सपोर्ट स्टाफ़ के लिए उपयोगी साबित होंगे। हम उनका केकेआर परिवार में स्वागत करते हैं।"
भारत के लिए 1986-87 में दो टेस्ट और चार वनडे मैच खेलने वाले अरुण दो बार (2014-15 और 2017-21) भारतीय टीम के गेंदबाज़ी कोच रह चुके हैं। उससे पहले उन्होंने भारत की 2012 अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम को भी कोचिंग दी थी। वह नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में उन्होंने तमिलनाडु और बंगाल की कोचिंग की हैं।
नियुक्ति के बाद अरुण ने कहा, "मैं इस नई भूमिका और एक सफल और प्रोफ़ेशनल फ़्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।"
अरुण इससे पहले 2015-17 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी कोचिंग स्टाफ़ के सदस्य रह चुके हैं।