भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते IPL 2025 'एक सप्ताह के लिए' निलंबित
यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के मद्देनजर लिया गया
नागराज गोलापुड़ी
09-May-2025 • 7 hrs ago

Associated Press
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के चलते IPL 2025 को "तुरंत प्रभाव से एक सप्ताह के लिए निलंबित" कर दिया गया है। यह जानकारी BCCI सचिव देवजीत सैकया ने शुक्रवार दोपहर एक बयान जारी करते हुए दी।
सैकया ने बयान में कहा, "नए शेड्यूल और वेन्यू के बारे में अहम अधिकारियों और हितधारकों से परामर्श करने के बाद फ़ैसला लिया जाएगा। यह निर्णय IPL गवर्निंग काउंसिल द्वारा सभी प्रमुख हितधारकों के साथ सही परामर्श के बाद लिया गया, जिसमें अधिकांश फ़्रैंचाइज़ी ने अपने खिलाड़ियों की चिंता और भावनाओं के साथ-साथ प्रसारकों, प्रायोजकों और प्रशंसकों के विचारों को भी व्यक्त किया, जबकि BCCI हमारे सशस्त्र बलों की ताक़त और तैयारियों में पूर्ण विश्वास रखता है, बोर्ड ने सभी हितधारकों के सामूहिक हित में कार्य करना उचित समझा है।"
IPL को स्थगित करने का फै़सला BCCI के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद लिया गया, जिसमें सैकया और IPL के चेयरमैन अरुण धूमल भी शामिल थे। सभी फ़्रैंचाइज़ियों को 2.40 बजे पर बयान जारी होने से पहले निलंबन के बारे में सूचित कर दिया गया था। टीमों ने पहले ही खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ़ के साथ उड़ानों के बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी है, वे भारत से बाहर और भारत के भीतर अगली उपलब्ध उड़ानों से जाएंगे।
पता चला है कि बैठक में शामिल सभी प्रतिभागियों ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की कि वर्तमान परिस्थिति में IPL को जारी रखना उचित नहीं है।
यह घटनाक्रम IPL द्वारा पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच गुरुवार को हुए मैच को पहली पारी के बीच में ही छोड़ने के फै़सले के बाद सामने आया। धर्मशाला और आस-पास के इलाकों के एयरपोर्ट बंद होने के कारण, PBKS और DC के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ़ शुक्रवार सुबह IPL द्वारा आयोजित एक विशेष ट्रेन से दिल्ली पहुंचे।
IPL 2025 में अभी धर्मशाला में रद्द हुए मैच के साथ 58 मैच खेले जा चुके हैं। ग्रुप स्टेज पर अभी 12 मैच बचे हैं, जिनमें लखनऊ (2), हैदराबाद, अहमदाबाद (3), दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु (2), मुंबई, जयपुर (1) शामिल हैं, तथा इसके बाद हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ़ मैच खेले जाने हैं। अगर IPL जल्द ही शुरू नहीं हो पाता है, तो भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ 20 जून से शुरू हो रही है, तो अगली संभावित विंडो सितंबर में ही हो सकती है, जब भारत की कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं है, हालांकि यह विंडो एशिया कप के लिए है।
यह विकसित ख़बर है और इसको लगातार अपडेट किया जा रहा है।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।