मैच (7)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
Women's One-Day Cup (3)
ख़बरें

पंत बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, श्रेयस के लिए भी लगी 26.75 करोड़ की बोली

LSG की टीम ने 27 करोड़ की बड़ी बोली लगा कर पंत को अपनी टीम में शामिल किया

Rishabh Pant had a tough day as captain, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals, IPL 2024, Kolkata, April 29, 2024

पंत के लिए LSG ने RTM के उपयोग के बाद सबसे बड़ी बोली लगाई  •  AFP/Getty Images

ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें मेगा नीलामी के पहले दिन जेद्दाह में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा। उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये (USD 3.18 मिलियन) में ख़रीदने का रिकॉर्ड तोड़ा, जो कुछ ही मिनट पहले सेट किया गया था। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा युज़वेंद्र चहल को भी 18 करोड़ की बड़ी राशि के साथ पंजाब की टीम में शामिल किया गया है। वह अब तक के IPL इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं।
इस सीज़न में LSG और PBKS दोनों को नए कप्तानों की ज़रूरत थी, और पंत और श्रेयस इन भूमिकाओं को निभा सकते हैं। दोनों खिलाड़ियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा आईपीएल 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क के लिए 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली को भी पार कर लिया है।
पंत के लिए नीलामी की शुरुआत LSG और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने की, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने RCB के बाहर होने के बाद बोली में हिस्सा लिया। SRH और LSG की टीमें बोली को 20.75 करोड़ रुपये तक लेकर गईं, जिसके बाद SRH बाहर हो गया। इसके बाद नीलामीकर्ता ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) से पूछा कि क्या वे पंत को वापस खरीदने के लिए राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प का उपयोग करना चाहेंगे। DC ने हां कहा। नई RTM नीलामी नियमों के अनुसार, नीलामी जीतने वाली टीम को अपनी बोली बढ़ाने का मौक़ा दिया गया, जिसे LSG ने 20.75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दिया। DC ने इस बोली का मिलान नहीं किया, जिससे पंत को रिकॉर्ड कीमत पर LSG को बेच दिया गया।
LSG के मालिक शाश्वत गोयनका ने कहा, "चाहे आप कितनी भी योजना बना लें, चीज़ें हमेशा वैसी नहीं होतीं जैसी आप सोचते हैं। लेकिन पंत को 27 करोड़ में ख़रीदना हमारी योजना का हिस्सा था। यह कोई जादुई संख्या नहीं थी, बल्कि हम चाहते थे कि RTM लागू न हो।"
श्रेयस मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट से तीसरे खिलाड़ी के रूप में नीलामी में आए, और KKR ने उन्हें वापस ख़रीदने के लिए बोली लगाई। हालांकि वे1 0 करोड़ रुपये पर बोली से हट गए। इसके बाद DC और PBKS ने श्रेयस के लिए बोली लगाई, क्योंकि दोनों टीमों को कप्तानों की ज़रूरत थी। 110.5 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी राशि लेकर आई PBKS ने 26.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ श्रेयस को ख़रीद लिया।
PBKS के नए कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह श्रेयस के साथ फिर से काम करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अब तक उनसे बात नहीं की है। नीलामी से पहले मैंने उन्हें कॉल करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। वह IPL में पहले भी सफल कप्तान रहे हैं। मैंने दिल्ली में उनके साथ 3-4 साल काम किया है, और वह पिछले सीज़न के चैंपियनशिप विजेता थे। अगर वह हमारे लिए भी ऐसा कर सके तो मुझे खु़शी होगी।"
मार्की सेट के तीसरे प्रमुख भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल के लिए KKR, RCB और CSK ने बोली लगाई, लेकिन अंततः उन्हें DC ने 14 करोड़ रुपये में ख़रीदा। वह DC के कप्तान बन सकते हैं। उनकी पिछली फ़्रैंचाइज़ी LSG ने उन पर RTM विकल्प का उपयोग नहीं किया।
बटलर, स्टार्क और रबाडा को मिली नई टीमें
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जॉस बटलर को वापस ख़रीदने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। PBKS और LSG के बीच प्रतिस्पर्धा के बाद गुजरात टाइटन्स (GT) ने बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा। अब वह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं और विकेटकीपिंग भी संभालेंगे।
GT के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने कहा, "हम जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल करने के बाद बहुत खु़श हैं। वह कहीं भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, विकेटकीपिंग कर सकते हैं और शुभमन की मदद भी कर सकते हैं। हमने मार्की सेट से अपने नंबर 1 गेंदबाज़ और नंबर 1 बल्लेबाज़ को खरीदने की योजना बनाई थी, और दोनों हमें मिल गए।"
स्टार्क के लिए नीलामी KKR और MI ने शुरू की, जिसमें RCB ने भी रुचि दिखाई। अंततः उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 11.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा, जो पिछले साल उनकी 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड क़ीमत के मुकाबले बहुत कम है।
GT नीलामी में 73 करोड़ रुपये की तीसरी सबसे बड़ी राशि के साथ आई थी। उन्होंने पहले मार्की सेट से साउथ अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा को भी ख़रीदा। उन्होंने RCB और MI को पछाड़ते हुए उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। इसके अलावा उन्होंने दूसरे मार्की सेट से मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा।

चहल को मिली बड़ी रक़म

IPL 2022 की मेगा नीलामी में चहल को केवल 6.5 करोड़ रुपये में RR ने ख़रीदा था। इस बार चहल के लिए GT, CSK, LSG, RCB और SRH ने बोली लगाई। अंततः PBKS ने सभी को पछाड़ते हुए चहल को 18 करोड़ रुपये में ख़रीदा, जो नीलामी के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। चहल की कीमत अर्शदीप के बराबर रही।

CSK, MI, KKR और RR की धीमी शुरुआत

पहले दो मार्की सेट में कुल 12 खिलाड़ी थे। इनमें से PBKS और GT ने तीन-तीन खिलाड़ी ख़रीदे; DC और LSG ने दो-दो; जबकि RCB और SRH ने एक-एक खिलाड़ी ख़रीदा। CSK, MI, KKR और RR अब तक कोई भी खिलाड़ी ख़रीदने में सफल नहीं हुए। मार्की सेट से एकमात्र RTM ख़रीद बने अर्शदीप
मार्की सेट में टीमों के पास अपने पूर्व खिलाड़ियों को RTM विकल्प के तहत वापस ख़रीदने का मौक़ा था। हालांकि PBKS ही एकमात्र टीम थी जिसने यह विकल्प सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया। SRH ने अर्शदीप के लिए अपनी अंतिम बोली 15.75 करोड़ रुपये लगाई, जिसके बाद PBKS ने RTM विकल्प का उपयोग करते हुए 18 करोड़ रुपये में अर्शदीप को खरीदा।