भारत के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन
उन्होंने 1967 से 1979 के बीच 67 टेस्ट और 10 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था
ESPNcricinfo स्टाफ़
23-Oct-2023
बेदी को क्रिकेट इतिहास के महानतम बाएं हाथ के स्पिनरों में से एक माना जाता है • Hindustan Times via Getty Images
भारत के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले महीने ही बेदी के घुटने की सर्जरी हुई थी। वह पिछले दो सालों में कई सर्जरी से गुजर चुके थे। वह अपने पीछे अपनी पत्नी अंजू, बेटा अंगद और बेटी नेहा को छोड़कर गए हैं।
बेदी को क्रिकेट इतिहास के महानतम बाएं हाथ के स्पिनरों में से एक माना जाता है। उन्होंने 1967 से 1979 के बीच 67 टेस्ट और 10 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 266 विकेट के साथ वह संन्यास के समय भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाज़ थे। लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर, ऑफ़ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना और श्रीनिवास वेंकटराघवन के साथ उनकी स्पिन चौकड़ी को 1970 के दशक में भारत में खेलना किसी भी विपक्षी टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
बेदी एक दिग्गज स्पिनर होने के साथ-साथ बेहतरीन कप्तान भी थे। उनकी अगुवाई में ही भारत ने 1976 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट में रिकॉर्ड 400 रन चेज़ किए थे।1977-78 में बेदी की कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में दो मैच जीते थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया वह सीरीज़ 3-2 से जीत गया था।