भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के बाद शमी ने गेंदबाज़ी अभ्यास किया
घुटने की सर्जरी के बाद शमी ठीक हो गए थे लेकिन हाल ही उनके घुटने में सूजन आ गई थी
आशीष पंत
20-Oct-2024
शमी ने लंदन में अपने टखने की सर्जरी करवाई थी • PTI
मोहम्मद शमी ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के अंत में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के मुख्य पिच पर एक घंटे से अधिक समय तक गेंदबाज़ी की। साथ ही मैदान पर फ़ील्डिंग अभ्यास भी किया, ताकि वे खु़द को पूरी तरह से मैच फ़िटनेस में वापस लाने के लिए तैयार कर सकें।
34 वर्षीय शमी के बाएं घुटने पर पट्टी बंधी हुई थी, लेकिन उन्होंने बल्लेबाज़ी कोच अभिषेक नायर को पूरी ताक़त के साथ गेंदबाज़ी की। इस अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्कल उन पर नज़र बनाए हुए थे। शमी को गेंदबाज़ी करने के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हई और वह बिना रूके लगातार गेंदबाज़ी करते रहे। इसके बाद उन्होंने कुछ समय के लिए सीमा रेखा के पास फ़ील्डिंग अभ्यास भी किया।
गेंदबाज़ी अभ्यास के बाद शमी ने मोर्कल से बात की। इस दौरान शमी ने थोड़ी देर के लिए आराम किया और फिर से अभ्यास किया। उनका यह सत्र करीब 3:50 बजे समाप्त हुआ।शमी ने अपना अभ्यास सत्र 2:30 बजे शुरू किया था। उन्होंने कुछ वार्म-अप गेंदें छोटी रन-अप से फेंकी और फिर अपने पूरे रन-अप को टेप से चिह्नित किया। उन्होंने वहां मौजूद कुछ नेट गेंदबाज़ों से भी बातचीत की।
Mohammad Shami bowling to batting coach Abhishek Nayar on the main strip of the M Chinnaswamy stadium. He has a heavily strapped left knee, but was moving fairly well and bowling at full tilt. #INDvsNZ pic.twitter.com/wZBIYpUBQu
— Ashish Pant (@ashishpant43) October 20, 2024
शमी ने दूसरे दिन के खेल के बाद भी अभ्यास किया था। उन्होंने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के सुदूर छोर पर स्थित अभ्यास पिचों पर लगभग 45 मिनट तक गेंदबाज़ी की थी, जिसमें वे छोटे और लंबे रन-अप दोनों से लाइट्स के नीचे गेंदबाज़ी कर रहे थे।
शमी ने भारत के लिए अंतिम बार पिछले नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में खेला था। उस टूर्नामेंट में वे भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे, उन्होंने सात मैचों में 10.70 की औसत और 12.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 24 विकेट लिए थे। उन्होंने चोट के बावजूद खेलते हुए, अपने टखने का इलाज करवाने के लिए इंजेक्शन लिए थे।
इसके बाद उन्हें टखने की सर्जरी के लिए लंदन जाना पड़ा। सर्जरी के बाद वह अपना रिहैब लगभग पूरा कर चुके थे, लेकिन इसके बाद घुटने में सूजन आ गई, जिसने उनकी रिकवरी में थोड़ी देरी कर दी। इस बात की जानकारी रोहित शर्मा ने दी थी।
रोहित ने मंगलवार को शमी की चोट के बारे में कहा, "उन्होंने एक साल से अधिक समय से कोई क्रिकेट नहीं खेला है। एक तेज़ गेंदबाज के लिए इतने समय तक क्रिकेट से दूर रहना और फिर अचानक से आकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर पहुंचना काफ़ी कठिन होता है। यह आदर्श स्थिति नहीं है। हम चाहते हैं कि वे पूरी तरह से ठीक हो जाएं और 100% फ़िट हों। हम अधूरे फ़िट शमी को ऑस्ट्रेलिया नहीं ले जाना चाहते। यह हमारे लिए सही निर्णय नहीं होगा।"