बांग्लादेश डरबन टेस्ट में अंपायरिंग को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज करेगा
न्यूट्रल अंपायरों को वापस लाने की मांग करने के अलावा टीम ने साउथ अफ़्रीकी टीम के स्लेजिंग पर आपत्ति जताई
खराब अंपारयरिंग के चलते बांग्लादेश ने शिकायत का फैसला किया है • AFP/Getty Images
मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo में बांग्लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo में स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है।