श्रेयस अय्यर मुंबई और त्रिपुरा के बीच अगरतला में होने वाला अगला मुक़ाबला नहीं खेलेंगे, उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से अपना नाम वापस लिया है।
श्रेयस ने मुंबई के चयनकर्ताओं से गुज़ारिश की थी और कहा था कि उन्हें व्यक्तिगत कारणों की वजह से थोड़ा ब्रेक चाहिए, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (PTI) के साथ बातचीत में मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की।
श्रेयस ने इस सीज़न मुंबई के लिए तीनों ही घरेलू मैचों में खेला था, जहां इरानी कप में उन्होंने अर्धशतक जड़ते हुए टीम की ख़िताबी जीत में योगदान दिया था। इसके बाद मुंबई के पिछले मुक़ाबले में महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ उन्होंने बेहतरीन 142 रन बनाए थे।
मुंबई ने
पार्थिव शॉ को भी बाहर कर दिया है, जबकि त्रिपुरा के ख़िलाफ़ मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है।
मुंबई दल: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, जुनैद ख़ान , रॉयस्टन डायस