नवाज़ : शायद हमें श्रीलंका पर अटैक करने के बजाय रन रोकने से फ़ायदा होता
पाकिस्तानी हरफ़नमौला का मानना है कि दूसरे टेस्ट में स्पिनरों की भूमिका तीसरे दिन के बाद बढ़ेगी
मोहम्मद नवाज़ ने पहले दिन दो विकेट चटकाए • AFP/Getty Images
दन्याल रसूल ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के असिस्टेंट एडिटर और स्थानीय भाषा प्रमुख देबायन सेन ने किया है।