मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
फ़ीचर्स

धोनी से लेकर ब्रावो तक, आईपीएल से जुड़े कई मज़ेदार आंकड़े

मॉर्गन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे वह जल्दी ही भुला देना चाहेंगे

4 - चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 आईपीएल की ट्रॉफ़ी अपने नाम की है। इस मामले में वह मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्थान पर हैं। जिनके पास पांच ख़िताब है। यह सुपर किंग्स के लिए छठा टी 20 ख़िताब भी था, क्योंकि उन्होंने दो चैंपियंस लीग के फ़ाइनल भी जीते हैं। इसके बाद सीएसके अब केवल सियालकोट स्टालियन (आठ) और मुंबई इंडियंस (सात) से पीछे हैं ।
1 - ड्वेन ब्रावो एक खिलाड़ी के रूप में और एमएस धोनी एक कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी20 फ़ाइनल जीतने का रिकॉर्ड रखते हैं। टी20 फ़ाइनल में 16 जीत का हिस्सा रहे ब्रावो, कीरोन पोलार्ड (15) से आगे हैं, जबकि धोनी आठ ख़िताबों के साथ रोहित शर्मा(7) से आगे हैं।
40 साल,100 दिन - शुक्रवार को यह धोनी की उम्र थी, जब सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ फ़ाइनल खेला, जिससे वह आईपीएल फ़ाइनल खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इससे पहले आईपीएल फ़ाइनल में खेलने वाले सबसे ज़्यादा उम्र के खिलाड़ी इमरान ताहिर (40 साल, 46 दिन) थे, जब उन्होंने 2019 में मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ सुपर किंग्स के लिए खेला था। 2021 का फ़ाइनल धोनी के लिए बतौर कप्तान 300वां टी20 मैच भी था।
100 - इस सीज़न लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स की जीत का प्रतिशत 100 रही। उन्होंने छह में से छह मैच जीते। वे अब आईपीएल सीज़न में दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 100% जीत का रिकॉर्ड रखने वाली पहली टीम हैं।
115 - इस सीज़न में सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों के द्वारा लगाए गए छक्के - सीएसके 100 या अधिक छक्के लगाने वाली एकमात्र टीम थी।
756 - इस आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ और फ़ाफ़ डुप्लेसी के बीच 756 रनों की पार्टनरशिप हुई है, जो किसी भी जोड़ी से अधिक है। ये आईपीएल के एक संस्करण में एक जोड़ी द्वारा बनाई गई तीसरी सबसे अधिक रनों की साझेदारी है, 2016 में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के बीच 939 और जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर द्वारा 2019 में 791 के बाद यह सबसे बड़ी साझेदारी है।
गायकवाड़ (635 रन) और डुप्लेसी (633) रन-स्कोरिंग चार्ट पर पहले और दूसरे स्थान पर रहे, केवल दूसरी बार एक ही टीम के खिलाड़ियों ने इसे हासिल किया है; पिछला बार ऐसा 2011 में हुआ था, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिस गेल और कोहली ने ऐसा किया था।
104 - इस सीज़न में अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ों के द्वारा 104 विकेट लिए गए। केवल दो आईपीएल सीज़न में इससे अधिक विकेट लिए गए हैं - 2012 में 120 और 2008 में 112 विकेट अनकैप्ड खिलाड़ियों ने लिए थे।
हर्षल पटेल (32 विकेट) और अवेश खान (24) ने 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष दो स्थानों हैं। यह पहली बार है जब किसी अनकैप्ड खिलाड़ी ने पर्पल कैप जीती है।
11 - ओएन मॉर्गन 11 बार दहाई अंक को छूने में नाक़ामयाब रहे और आउट हो गए। किसी भी टी20 श्रृंखला या टूर्नामेंट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा यह सबसे अधिक है। दीपक हुड्डा 2016 में और दिनेश कार्तिक 2020 में 9 बार दहाई अंको को पार करने से पहले आउट हो गए थे।

संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टिशियन हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।