चौथे स्टंप पर ओवर पिच, एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठाकर मार दिया है चौका, जीत गई है मुंबई में यह जंग चेन्नई की टीम
MI vs CSK, 12th Match at मुंबई, IPL 2023, Apr 08 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री
चलिए आज के लिए बस इतना ही कल होगी आप सभी से मुलाकात। शुभ रात्रि।
रवींद्र जाडेजा, प्लेयर ऑफ द मैच : बहुत गेंद टर्न हो रही थी, मैं बस सही जगह पर गेंद करना चाहता था। जब भी हम यहां आते हैं तो देखते हैं कि यह विकेट कैसा बर्ताव करेगा। मैंने सैंटनर की भी मदद की कि कैसे यहां पर धीमी गति से गेंदबाजी की जा सकती है।
एमएस धोनी, सीएसके के कप्तान : हमें नहीं भूलना चाहिए कि हमने दीपक को पहले ओवर के बाद गंवा दिया, इसके बाद स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। हम उनको 160 रनों तक रोक पाए यह बहुत अच्छी बात है। मुझे लगता है कि तुषार पांडे सुधार कर सकते हैं खासतौर पर जिस तरह से उन्होंने रोहित को आउट किया। वहीं जिस तरह से अजिंक्य रहाणे आउट हुए वह हमारे लिए थोड़ा दुखद था। हम जो चाहते हैं हम उससे बहुत दूर हैं, लेकिन हम हर मैच में कुछ अच्छा करना चाहते हैं।
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस के कप्तान : वैसे हम बीच में ही रास्ता भटक गए थे। शुरुआत को भुनाया नहीं, यह अच्छी पिच भी थी, हम बीच के ओवरों में 30-40 रन कम बना पाए थे। उनके स्पिनरों को श्रेय चाहिए क्योंकि उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी की, हमें दबाव में रखा और हमने अच्छा जवाब भी नहीं दिया था। हमें अलग चीजों को आजमाने की जरूरत है, आक्रमण करने की जरूरत है, बहादुर बनने की जरूरत है। हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में युवा हैं। उन्हें कुछ समय देना होगा। इसमें समय लगेगा, लेकिन हमें उनका समर्थन करने और उनकी क्षमता पर पर्याप्त भरोसा दिखाने की जरूरत है। वरिष्ठ लोगों को मेरे साथ बढ़ना होगा। हम आईपीएल के माहौल को जानते हैं। हमें कुछ लय हासिल करनी होगी। दो मैचों में सब ख़त्म नहीं हुआ है। अगर आप जीत जाते हैं तो अच्छा रहेगा और अगर नहीं तो कुछ और सुधार की ज़रूरत है।
11:01 pm आईपीएल के इस सबसे बड़े मैच में सीएसके यह मैच सात विकेट से जीतने में कामयाब रही है। पहले जरूरत से मुंबई इंडियंस ने प्रहार किया लेकिन जो पकड़ सीएसके के गेंदबाजों ने बनाई वह बेहतरीन थी। कॉन्वे तो शुरुआत में ही आउट हो गए थे लेकिन अजिंंक्य रहाणे, ऋतुजराज गायकवाड़ और अंत में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर अंबाती रायुडू ने खेल का पूरा रूख बदल दिया।
सातवें स्टंप पर फुलर, बल्लेबाज और कीपर दोनों चूके
आगे निकले और लांग ऑन पर धकेल दिया है मिडिल स्टंप की लेंथ बॉल को
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकले और डीप प्वाइंट पर धकेल दिया है सिंगल के लए
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, गेंद पिच पर गिरी ओर गेंदबाज ने रोकी
आगे निकले एक और बार गेंदबाज की ओर पुल किया बैक ऑफ गुड लेंथ पर, गेंदबाज के फंबल होकर दो रन मिल गए
इस बार बल्ले का बाहरी किनारा लगा है, शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से निकली है गेंद, स्लॉग में चूके
आगे निकलकर प्रयास किया मारने का लेकिन सिर के ऊपर से निकल गई
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, आगे निकले और वाइड लांग ऑफ की ओर ड्राइव कर करके चौका निकाल लिया है
चौथे स्टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑफ पर धकेला आगे निकलकर
मिडिल एंड लेग स्टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑन पर धकेलकर सिंगल चुराया
ऑफ स्टंप पर फुलर, लांग ऑफ पर धकेला
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, डीप कवर की ओर पंच किया
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, लांग ऑफ पर धकेला
ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल, कवर प्वाइंट पर धकेता
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, पंच किया कवर की ओर
कदमों का इस्तेमाल, ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, एक्स्ट्रा कवर ने दायीं ओर डाइव लगाई लेकिन लांग ऑफ पर गेंद गई
ऑफ स्टंप के करीब गुगली, कवर की ओर रोका
ऑफ स्टंप के करीब लेंथ बॉल, गेंदबाज के बायीं ओर धकेला
ऑफ स्टंप के करीब फुलर, कवर की ओर धकेला ड्रिफ्ट होती अंदर की गेंद को
ओवर 19 • CSK 159/3
CSK की 7 विकेट से जीत, 11 गेंद बाकी