चेन्नई सुपर किंग्स 192-3 (डुप्लेसी 86, मोईन 37*, नारायण 2-26) ने कोलकाता नाइट राइडर्स 165-9 (शुभमन 51, वेंकटेश 50, शार्दुल 3-38, हेज़लवुड 2-29को 27 रनों से दी मात
पिछली बार प्लेऑफ़ की दौड़ से सबसे पहले बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने फ़ैंस से जो वादा किया था उसपर पूरी तरह खरे उतरे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फ़ाइनल में शानदार अंदाज़ में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 27 रनों से हराकर अपना चौथा ख़िताब जीत लिया।
2016 में पिछली बार सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) ही ऐसी टीम थी जो लीग स्टेज के बाद पहले दो में ख़त्म न करने के बावजूद ट्रॉफ़ी जीतने में क़ामयाब रही थी, लेकिन इस बार केकेआर उस इतिहास को दोहराने से 27 रन दूर रह गई। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए केकेआर के लिए यह दुबई की शाम अच्छी नहीं रही थी और उनके गेंदबाज़ों ने जमकर रन ख़र्च किए थे। फ़ाफ़ डुप्लेसी ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 59 गेंदों पर 86 रन बनाए, उनका बख़ूबी साथ दिया ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा और मोईन अली ने, जिनकी बदौलत सीएसके ने स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 192 रनों का विशाल स्कोर बना दिया था।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की शुरुआत भी धमाकेदार रही और एक बार ऐसा लगा था शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर कहीं केकेआर का फ़ाइनल में न हारने वाला आंकड़ा भी बरक़रार रखें, लेकिन शार्दुल ठाकुर की मिडिल ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी के दम पर चेन्नई ने उनके इस मंसूबे पर पानी फेर दिया।
डुप्लेसी-ऋतुराज ने सीएसके को रखा आगे
डुप्लेसी का बेहतरीन साथ देने का सिलसिला ऋतुराज ने इस मैच में भी जारी रखा, और पावरप्ले में एक बार फिर इस सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। ऋतुराज को नौवें ओवर में सुनील नारायण ने अपना शिकार बनाया, तब तक उन्होंने 27 गेंदों पर 32 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने सिर कर लिया था।
ऋतुराज के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए रॉबिन उथप्पा ने अपनी पारी को वहीं से आगे बढ़ाया जहां उन्होंने पिछले मैच दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ छोड़ा था। उथप्पा ने 15 गेंदों पर 31 रनों आतिशी पारी खेलते हुए डुप्लेसी के साथ दूसरे विकेट के लिए एक और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। उथप्पा को भी नारायण ने ही चलता किया था। इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए मोईन अली भी पूरे शबाब पर थे और 20 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी के दम पर सीएसके को एक मज़बूत स्कोर की ओर मोड़ दिया था। अंतिम गेंद पर फ़ाफ़ 86 रन बनाकर आउट हुए और तब तक वह भी इस सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में अपने सलामी साझेदार ऋतुराज से बस दो रन पीछे रह गए।
ऋतुराज ने 635 रनों के साथ ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया जबकि 633 रनों के साथ डुप्लेसी दूसरे नंबर पर रहे, एक सीज़न में एक ही टीम से 600 से ज़्यादा रन बनाने वाली ये सिर्फ़ तीसरी जोड़ी है।
धोनी ने वेंकटेश का कैच छोड़ा, गिल को स्पाइडर कैमरे ने दिया जीवनदान
पारी की दूसरी ही गेंद पर विकेट के पीछे जॉश हेज़लवुड की गेंद पर वेंकटेश अय्यर का एक आसान सा कैच धोनी ने टपका दिया था, जिसका फ़ायदा उठाते हुए अय्यर ने अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया। इस झटके की टीस धोनी और पूरी टीम को लगातार दे ही रही थी कि शुभमन गिल भी आउट होकर नाबाद हो गए। असल में रवींद्र जाडेजा की एक गेंद को बड़ी हिट करने की कोशिश में गिल मिसटाइम कर गए और हवा में खेल बैठे, जिसके बाद अंबाती रायुडू ने वह कैच लपक लिया था लेकिन तीसरे अंपायर ने ये साफ़ किया कि गेंद स्पाइडर कैमरे को छूकर आई है यानी डेड गेंद होगी।
गिल ने भी इसका फ़ायदा उठाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 10.4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 91 रनों तक पहुंच गया था।
लॉर्ड ठाकुर के सामने बिखर गई केकेआर की पारी
केकेआर को जीत से वंचित करने के लिए अब विकेट की दरकार थी, और यहां पर कप्तान धोनी ने गेंद शार्दुल ठाकुर के हाथों में सौंपी। कप्तान के भरोसे पर खरे उतरते हुए शार्दुल ने पहले अय्यर को जाडेजा के हाथों कैच आउट कराया और उसी ओवर में नितीश राणा को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
राहुल त्रिपाठी चोट की वजह से फ़ील्डिंग के दौरान काफ़ी देर मैदान पर नहीं थे लिहाज़ा वह अपने नियमित बल्लेबाज़ी पोज़ीशन पर नहीं आए। नंबर-4 पर ओएन मॉर्गन ने सुनील नारायण को भेजा और उन्हें तुरंत ही हेज़लवुड ने चलता कर दिया।
91/0 से केकेआर पांच गेंदों के अंदर छह रनों के अंदर तीन विकेट खो चुकी थी और देखते ही देखते केकेआर का स्कोर 15 ओवर के बाद 120/6 हो गया था। कप्तान ओएन मॉर्गन एक बार फिर निराश कर गए तो दिनेश कार्तिक भी कुछ ख़ास न कर सके, अंतिम लम्हों में शिवम मावी और लॉकी फ़र्ग्युसन ने कुछ शॉट्स खेलते हुए हार के अंतर को कम ज़रूर किया लेकिन अंत में जीत चेन्नई की हुई, और 2018 के बाद उन्होंने इस ख़िताब पर एक बार फिर कब्ज़ा जमाया।
वरुण शेट्टी ESPNcricinfo में सब-एडिटर हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है।