चहल की हैट्रिक, श्रेयस-प्रभसिमरन का अर्धशतक, CSK प्लेऑफ़ की रेस से बाहर
चेपॉक में 19वें ओवर में चहल ने एक ही ओवर में झटके चार विकेट, करन की आतिशी पारी गई बेकार
राजन राज
30-Apr-2025
पंजाब किंग्स 194/6 (श्रेयस 72, प्रभसिमरन 54, खलील 2/28, पथिराना 2/45) ने चेन्नई सुपर किंग्स 190 (करन 88, ब्रेविस 32, चहल 4/32) को चार विकेट से हराया
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। चेपॉक में पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ उन्हें चार विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। PBKS की इस जीत में युज़वेंद्र चहल की हैट्रिक के अलावा श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह की अर्धशतकीय पारियों ने एक अहम भूमिका अदा की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK ने 190 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे PBKS ने 20वें ओवर में पूरा कर लिया।
इस मैच में भी CSK की शुरुआत काफ़ी ख़राब थी। आयुष म्हात्रे और शेख़ रशीद चौथे ओवर में ही पवेलियन जा चुके थे और तब उनका स्कोर सिर्फ़ 22 रनों तक पहुंचा था। इसके बाद रवींद्र जाडेजा ने तेज़ी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन पावरप्ले के आख़िरी ओवर में वह भी पवेलियन पहुंच गए।
48 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद चेन्नई की टीम संघर्ष कर रही थी। सैम करन और डेवॉल्ड ब्रेविस के बीच 78 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। चेपॉक में इस सीज़न यह CSK के लिए सिर्फ़ तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी थी। ब्रेविस के आउट होने के बाद भी करन आक्रामक पारी खेलते रहे और टीम के स्कोर को 16वें ओवर में ही 161 पर पहुंचा दिया। उन्होंने 47 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली।
इसके बाद PBKS की टीम ने बेहतरीन वापसी की और 200-210 के ओर बढ़ रही CSK की पारी को सिर्फ़ 190 पर रोक दिया। CSK ने अगले 20 गेंदों में सिर्फ़ 29 रन बनाए और कुल छह विकेट गंवाए। PBKS की इस वापसी में चहल ने एक अहम भूमिका निभाई और 19वें ओवर में चार विकेट लेते हुए, CSK को पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकलते हुए मोमेंटम हासिल कर लिया।
चहल ने 19वें ओवर की शुरुआत एक वाइड से की, जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। लेकिन अगली ही गेंद पर धोनी लांग ऑफ़ पर कैच दे बैठे और यहीं से चहल का कहर शुरू हुआ। चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने लगातार दीपक हुड्डा, अंशुल काम्बोज और नूर अहमद के विकेट चटकाए और हैट्रिक के साथ ओवर में कुल चार विकेट लिए।
ऐसा दूसरी बार था जब चहल ने IPL में हैट्रिक ली। इससे पहले उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेलते हुए, KKR के ख़िलाफ़ 2022 में हैट्रिक ली थी। साथ ही यह CSK के ख़िलाफ़ पहली हैट्रिक थी।
इसके बाद, PBKS ने लक्ष्य का पीछा काफ़ी अच्छी तरह से शुरू किया। उनका पहला विकेट 44 के स्कोर पर गिरा और श्रेयस और प्रभसिमरन के बीच 72 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इस दौरान प्रभसिमरन ने अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने 36 गेंदों में 54 रन बनाए।
प्रभसिमरन के विकेट के बाद श्रेयस ने ज़िम्मेदारी ली और काफ़ी आक्रामक तरीक़े से खेलते हुए 41 गेंदों में 72 रन बनाए। हालांकि अंतिम के ओवरों में उन्होंने कुछ विकेट ज़रूर गंवाए लेकिन 20वें ओवर में उन्होंने जीत हासिल करते हुए, दो अहम अंक हासिल कर लिया।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं